HomeफैशनWinter Muffler: पुरुषों को गर्माहट के साथ मिलेगा परफेक्ट...

Winter Muffler: पुरुषों को गर्माहट के साथ मिलेगा परफेक्ट लुक, ट्राई करें ये स्टाइलिश मफलर

Winter Muffler: सर्दियों के मौसम में हर कोई ठंड से बचना चाहता है इसके लिए मार्केट में कई तरह के गर्म कपड़े मिलते हैं। वही आज इस आर्टिकल में हम आपको पुरुषों के लिए बेस्ट मफलर्स के कलेक्शन बताएंगे जो गर्माहट के साथ-साथ एक स्टाइलिश लुक भी देगा। फैशन के मामले में आज के समय में बाजार में जैकेट और स्वेटर के साथ-साथ एक से बढ़कर एक मफलर भी मौजूद है जो आजकल के युवा इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं अगर आप अपने स्टाइल को बरकरार रखना चाहते हैं और सर्दियों से भी बचाना चाहते हैं तो आज हम आपको स्टाइलिश मफलर के बारे में बताएंगे।

लड़कों के लिए बेस्ट है यह मफलर

Fashion Tips:सर्दियों में लड़के मफरल को इन चार तरीके से कर सकते हैं कैरी, दिखेंगे कूल - Fashion Tips Different Ways To Wear Mufflers For Men To Look Cool Muffler Pehne Ka

जैकेट के लिए मफलर

यह स्टाइल आमतौर पर कैजुअल कपड़ों, जैकेट, स्वेटर, हुडी आदि के साथ अच्छा लगता है। इस तरह से मफलर बांधने के लिए मफलर को मोड़कर अपनी गर्दन के दोनों तरफ लगाएं। अब मफलर के अंतिम हिस्से को दूसरे सिरे वाले हिस्से में डालें और थोड़ा कस लें। यह स्टाइल देखने में खूबसूरत भी लगता है और सबसे आसान भी।

मफलर बांधने का सही तरीका : स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लेजर, स्वेटर... के साथ ऐसे पहनें मफलर | How To Tie Men Muffler

कोट ब्लेजर के साथ करें पेयर

यह स्टाइल अधिकांश कपड़ों पर सूट करता है लेकिन चमड़े की जैकेट, कोट या ब्लेज़र के साथ यह अद्भुत दिखता है। इस लुक के लिए मफलर का एक तिहाई हिस्सा गर्दन के एक तरफ और दो तिहाई हिस्सा दूसरी तरफ लटकाएं। अब बड़े हिस्से को लपेटकर दूसरी तरफ ले आएं. अब मफलर की लंबाई को दोनों हिस्सों में अपनी इच्छानुसार समायोजित करें।

Scarf For Men On Amazon,कान को ठंड से बचाने के लिए Amazon से केवल 182 रुपए में खरीदें स्टाइलिस्ट Men Scarfs - men scarf on amazon - Navbharat Times

स्वेटर के साथ यह मफलर

यह स्टाइल छोटे मफलर या स्कार्फ के लिए सबसे अच्छा है। इसके अलावा यह स्टाइल लंबे लोगों पर ज्यादा अच्छा लगता है। इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना है. अपना पसंदीदा मफलर अपनी गर्दन के दोनों ओर डालें और लंबाई समायोजित करें।

Read More: Winter Men’s Fashion: हैंडसम लुक के साथ ठंड से बचाएगी ये हुडी, ट्राई करें ये कलेक्शन

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles