HomeफैशनWinter Jackets: बिना सोचे समझे लेदर जैकेट पर ना...

Winter Jackets: बिना सोचे समझे लेदर जैकेट पर ना करें पैसे खर्च, ऐसे करें असली और नकली लेदर की पहचान

Winter Jackets: सर्दियों के मौसम में हर कोई लेदर जैकेट खरीदना है, लेकिन क्या आप जानते हैं की असली लीटर की पहचान कैसे की जाती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको लेदर जैकेट के बारे में बताएंगे फैशन के मामले में लेदर जैकेट का ट्रेंड पुराना नहीं हुआ है। सर्दियों में स्टाइलिश लुक पाने के लिए लड़के या फिर लड़कियां लेदर जैकेट के बेहतरीन ऑप्शंस लेते हैं। वही लेदर जैकेट को हर ड्रेस के साथ पर किया जा सकता है। अगर आप मार्केट में असली लीटर की जैकेट खरीदने जाते हैं तो यह आपको हजारों की कीमत पर मिलती है। हालांकि इस वक्त बाजार में सर्दियों के मौसम में सस्ते लेदर जैकेट महंगे कीमत पर बेची जा रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि आप लेदर के जैकेट पर खर्च करने से पहले असली और नकली की पहचान अच्छी तरह से करें यह तो हम सभी जानते हैं की असली लेदर जैकेट सालों साल खराब नहीं होते हैं उनकी चमक हमेशा बनी रहती है और इसलिए यह काफी महंगी भी होती है।

ऐसे कीजिए असली और नकली लेदर जैकेट की पहचान

करें फायर टेस्ट

असली चमड़े की पहचान एक छोटी सी अग्नि परीक्षा से की जा सकती है। इसके लिए चमड़े पर थोड़ी गर्मी दिखाएं। जब आप जलती हुई माचिस की तीली या पत्र को जैकेट के पास ले जाएंगे तो आप देखेंगे कि असली चमड़ा आग नहीं पकड़ता, जबकि सिंथेटिक चमड़े से बना जैकेट जलने लगेगा।

पानी से करें चेक

अधिकांश लोग सोचते हैं कि चमड़ा जलरोधक होता है। चमड़ा आमतौर पर जलरोधक नहीं होता है। जब आप इस पर पानी डालेंगे तो आप देखेंगे कि कुछ देर बाद पानी अंदर की ओर चला जाएगा। जबकि नकली चमड़ा पानी सोखने में सक्षम नहीं हो सकता है।

कंपनी का रखें ध्यान

आप कुछ आसान चरणों में असली और नकली चमड़े की पहचान कर सकते हैं, लेकिन चमड़ा भी कई किस्मों में आता है और अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो लोग आपको खराब गुणवत्ता का चमड़ा बेच सकते हैं। ऐसे में किसी अच्छी कंपनी की लेदर जैकेट खरीदना सबसे अच्छा विकल्प है।

Read More: Winter Muffler: पुरुषों को गर्माहट के साथ मिलेगा परफेक्ट लुक, ट्राई करें ये स्टाइलिश मफलर

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles