HomeफैशनLehenga For Reception: रिसेप्शन पार्टी में मेहमानों के सामने...

Lehenga For Reception: रिसेप्शन पार्टी में मेहमानों के सामने देखना है परफेक्ट, तो यहां है ट्रेंडी लहंगे के डिजाइंस

Trendy Lehenga For Reception: लड़कियां अपने किसी भी फंक्शन को लेकर बहुत कॉन्शियस होती हैं हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी के हर एक फंक्शन में परफेक्ट दिखे। वहीं अगर लड़कियों महिलाओं की बात करें तो वह अपने पहनावे से लेकर खाने-पीने तक में पीछे नहीं रहती है। हर एक महिला के लिए उसका पहनावा बहुत मायने रखता है। अगर आप भी अपनी रिसेप्शन पार्टी में लहंगे Trendy Lehenga For Reception को लेकर कन्फ्यूज है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहां पर आपको अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए एक से बढ़कर एक लहंगे के डिजाइंस और बेस्ट कलेक्शंस दिखाए जाएंगे। इतना ही नहीं ससुराल पक्ष रिसेप्शन में आए मेहमानों पर बहू वाला इंप्रेशन भी बरकरार रहेगा। अगर आपने अभी तक अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए लहंगा सेलेक्ट नहीं किया है तो नीचे दिए गए लहंगा पर एक नजर डालिए।

रिसेप्शन पार्टी के लिए बेस्ट है ये लहंगे

एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा

अगर आप रिसेप्शन में कुछ डिफरेंट कलर्स ट्राई करना चाहती हैं तो सारा अली खान के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस लुक में सारा ने लाइट कलर का एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा पहना है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है। ऐसे में आप भी अपने रिसेप्शन में इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं। वैसे तो इस तरह के लहंगे आते हैं लेकिन इसके लिए आप ट्रेलर से लहंगा का यह डिजाइन बनवा सकती हैं। आप बाजार से भी ऐसा ही लहंगा खरीद सकती हैं।

Read More: Fashion Hacks For Short Girls: कम हाइट की लड़कियां शॉपिंग करते समय इन टिप्स को न भूलें, वरना लुक हो सकता है खराब

फ्लोरल प्रिंट

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप कुछ ट्रेंडी पहनना चाहती हैं तो आपको ये जरूर पहनना चाहिए। इसके साथ ही कोशिश करें कि आप न्यूड मेकअप कैरी करें। इससे आपके लहंगे का फ्लोरल प्रिंट निखरकर आएगा। आप इसे साड़ी स्टाइल में भी ड्रेप कर सकती हैं।

क्लासी लहंगा

मिरर वर्क काफी क्लासी लगता है। इस तरह का लहंगा आप अपने रिसेप्शन में आसानी से पहन सकती हैं। वैसे तो मार्केट में आपको मिरर वर्क लहंगे की कई बड़ी वैरायटी मिल जाएंगी, लेकिन रिसेप्शन के लिए कोशिश करें कि कोको कलर का चुनाव करें। ये अनोखा और खूबसूरत लगेगा. साथ ही यह हर स्किन टोन पर सूट भी करता है।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version