HomeफैशनStyles Tips For Winter: कड़ाके की ठंड़ के बावजूद...

Styles Tips For Winter: कड़ाके की ठंड़ के बावजूद शादी में लगाना है ग्रेसफुल, तो इन फैशन पर मारे एक नज़र

Styles Tips For Winter: जहां एक तरफ लोगों को सर्दियों Winter Season का मौसम बहुत पसंद होता है, वहीं दूसरी तरफ इसमें पड़ने वाली ठंड़ से लोगों की हालत खराब हो जाती है। लेकिन ठंड़ चाहे जितनी कड़ाके की पड़े, महिलाएं फिर भी शादियों Wedding Season में अपने फैशन पर कोई आंच नहीं आने देती है। बेशक इसके बाद उनकी तबीयत कितनी ही क्यों न बिगड़ जाएं। सर्दियों के मौसम में होने वाली शादियों में महिलाएं अपने आउटफिट Fashion Statement को लेकर बहुत कन्फयूज रहती हैं। उन्हें ठंड़ से भी बचना है और अपने फैशन स्टेंटमेंट को मेंटेंन करके भी रखना है। आज यहां पर कुछ अलग से स्टाइलस Styles Tips For Winter के बारे में बताया जाएगा, जिसे आप इस बार कैरी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: ये Bridal Makeup Tips बनाएंगे आपके दिन को और खास, मेहमानों का नज़रें हटाना होगा मुश्किल

फुल स्लीवस के ब्लाउज करें कैरी

वैसे तो ज्यादातर महिलाएं साड़ी या लंहगे के साथ कट स्लीवस के ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं।  लेकिन अगर आप पड़ रही ठंड़ Styles Tips For Winter से बचना चाहते हैं, तो इस सर्दियों में फुल स्लीवस के ब्लाउज को करें कैरी। आप ट्रेंडी डिजाइनस में इन ब्लाउज को ले सकते हैं। ऐसे ब्लाउज आपके लुक को और भी ज्यादा एनहांस कर देते हैं। इसके अलावा आप अपने आउटफिट के मुताबिक बोटनेक, पोलनेक डिजाइन के कॉर्डिंगन भी ले सकती हैं। इसके साथ आप अपने हाथों में चूड़ियां और कंगन पहन सकते हैं।

Full Sleeves blouse

ट्रेंच कोट को करें स्टाइल

ट्रेंच कोट आजकल काफी ट्रेंड पर चल रहा है। यह साड़ी के साथ कैरी कर आप अपने फैशन स्टेटमेंट भी बिल्कुल अलग दिखा सकती है। कहीं आपके दिमाग में यह विचार आ रहा हो कि साड़ी के साथ कोट कौन पहनता है, लेकिन इस तरह के कोट आजकल शादियों में बहुत चल रहे हैं। इसे पहनकर आप ठंड़ से भी बच सकती है। बॉलीवुड में कई हीरोइनस इस लुक को कैरी करती हुई नजर आती है। इस बार आप भी इस शानदार डिजाइन को करें ट्राई।

Trench Coat

स्टॉल से करें अपने लुक को एनहांस

नॉर्मल दिनों में तो आपने लोगों को सूट या साड़ी के साथ स्टॉल कैरी करते हुए देखा है। लेकिन अब आप ठंड़ से बचने के लिए शादी हो या पार्टी किसी भी फंक्शन में स्टॉल पहनकर जा सकती हैं। आप साड़ी के साथ उसके मैच होने वाले स्टॉल को कैरी कर सकती हैं। स्टॉल दिखने में थोड़ा हेवी होगा, तो यह और भी क्लासी लगेगा। आप इसे अपने हिसाब से साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आफ हेवी ईयर रिंग्स और नेक में चोकर टाइप पहन सकती हैं। यह आपके एथनिक लुक को और भी सुंदर कर देगा।

Ethnic look

कैरी करें जैकेट

आजकल शादियों के सीजन में महिलाएं साड़ी या लहंगे के साथ जैकेट पहनते हुए काफी नजर आ रही हैं। जैकेट को आउटफिट के साथ कैरी करना बहुत ट्रेंड में है। जैकेट आपके सूट के साथ भी बेहद सुंदर नजर आएगी। चाहे जैकेट हो या लॉन्ग कोट दोनों आउटफिट के साथ आपको चुन्नी या साड़ी के आंचल को अच्छे से सेट करने आदि दिक्कतों से आराम मिल जाएगा। जैकेट चुनते समय अपने आउटफिट का ध्यान रखें।

Carry Jacket with saree

यह भी पढ़ें : Actress Without Makeup: नेचुरल ब्यूटी में भी लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं ये Actress

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version