South Indian Bridal Hair Style: शादी चाहे किसी भी धर्म या जाति की क्यों ना हो दुल्हन के लिए बेहद ही खास होती है। एक दुल्हन अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखना चाहती है, इसके लिए वह अपने कपड़े से लेकर गहन तक का चुनाव करती है बात जब हेयर स्टाइल South Indian Bridal Hair Style की आती है तो महिलाएं काफी कन्फ्यूज हो जाती हैं। अगर आप एक साउथ इंडियन गर्ल है और आपकी शादी होने वाली है तो इस आर्टिकल में दिए गए हेयर स्टाइल को जरूर कैरी करें।
साउथ इंडियन लड़कियों के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल
महिलाएं अक्सर अपने मेकअप ड्रेस ज्वेलरी और हेयर स्टाइल में एक से बढ़कर एक ऑप्शन की तलाश करती हैं। वहीं अगर आप साउथ इंडियन दुल्हन है तो बालों को गजरे और फूलों से साजिया आपका ब्राइडल लुक एकदम कंप्लीट हो जाएगा।
गजरा बन हेयर स्टाइल
दक्षिण भारतीय दुल्हनों के लिए अपने बालों को जूड़ा बनाकर बांधना जरूरी है। इसके लिए नकली बन का भी इस्तेमाल किया जाता है. जिसके बाद बालों की लंबी चोटी बनाई जाती है. इस हेयरस्टाइल में जूड़े को गजरे से सजाया गया है और बची हुई लंबी चोटी को सोने के आभूषणों से सजाया गया है।
गजरा ब्रेड हेयर स्टाइल
दक्षिण भारतीय दुल्हनें अपने बालों में गजरा लगाती हैं। आधे बालों को जूड़े में बांधा गया है और बाकी बालों की लंबी चोटी बनाई गई है। इसे ऊपर से नीचे तक गजरे से सजाया गया है। जैसा हेयरस्टाइल मौनी रॉय ने अपनी मलयाली शादी में किया था.
गोल्ड हेयर स्टाइल
पूरे बालों को सिर्फ सुनहरे गहनों से सजाया गया है. ये हेयर एक्सेसरीज अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध हैं। जिसे काफी पसंद भी किया जाता है.
Read More: Bigg Boss 17: मुनव्वर ने इस तरह आयशा खान के सामने जाहिर किया अपना प्यार, बोली इतनी बड़ी बात