HomeफैशनSleeves Designs: मोटे हाथों पर खूबसूरत लगेंगे स्लीव्स के...

Sleeves Designs: मोटे हाथों पर खूबसूरत लगेंगे स्लीव्स के लिए डिजाइंस, महिलाओं को आ रहे है पसंद

Sleeves Designs: कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं अपने ओवरवेट को लेकर काफी परेशान रहती हैं क्योंकि किसी भी तरह का आउटफिट उन पर सूट नहीं करता है। आज हम आपको मोटे हाथों के लिए ऐसे स्लीव्स के बारे में बताएंगे जो आपके आउटफिट के साथ आप पर खूब जचेगा। सलवार सूट महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है किसी भी सीजन में महिलाएं इसे पहनना पसंद करती हैं।

महिलाओं पर अच्छे लगेंगे स्लीव्स के यह डिजाइंस

अगर आप भी सलवार सूट पहने जा रही है तो ऐसे में आपका बॉडी साइज मैटर नहीं करता है केवल आपको Sleeves Designs कुछ इस तरह की स्लीव्स का चुनाव करना चाहिए जिससे आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आए। इतना ही नहीं जिन महिलाओं की बाजू में मोटी होती हैं उन्हें स्लीव्स के डिजाइंस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ती है इस तरह से आपके हाथ पतले नजर आते हैं। अगर आप टेलर के पास सलवार कमीज सिलवाने जा रही है तो आपको ज्यादातर कैटलॉग में स्लीव्स डिजाइंस के काफी सारे विकल्प मिल जाते हैं।

Sleeves Designs

फ्लैप स्लीव्स – Flap Sleeves

अगर आप ऑफिस के लिए कुर्ती या सलवार कमीज सिलवा रही हैं तो आपको फ्लैप स्लीव्स डिजाइन चुनना चाहिए। इस तरह की आस्तीनें ऊपर से सीधी होती हैं और नीचे से आस्तीनें पलटी हुई होती हैं और आस्तीनें तीसरी-चौथी लंबाई में रहती हैं। इससे आपके हाथ पतले दिखते हैं और आपकी कुर्ती को ऑफिशियल लुक मिलता है। इस तरह के स्लीव डिजाइन को आप लॉन्ग और शॉर्ट कुर्ती दोनों स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।

Sleeves Designs

फ्रिल स्लीव्स – Frill Sleeves

फ्रिल स्लीव्स डिजाइन में आपको एक नहीं बल्कि कई डिजाइन देखने को मिलेंगे। अगर आप बाजुओं की चर्बी को छुपाने के लिए फ्रिल स्लीव डिजाइन चुन रही हैं तो आपको स्लीव्स की हेम लाइन पर पतली या चौड़ी फ्रिल बनानी चाहिए। इससे स्लीव्स को डिज़ाइनर लुक मिलेगा और आपकी बाहें भी स्लिम दिखेंगी। आप ऑफिस के लिए बनाई जाने वाली कुर्तियों के लिए ऐसे स्लीव डिजाइन चुन सकती हैं और आप चाहें तो पार्टी लुक वाली कुर्तियों के लिए भी इन्हें बना सकती हैं।

Sleeves Designs

डोरी स्लीव्स – Dori Sleeves

इस तरह की स्लीव्स वेस्टर्न आउटफिट्स में खूब देखने को मिलती हैं, लेकिन आप इन्हें कुर्तियों में भी बनवा सकती हैं। स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ ये स्लीव्स आपकी मोटी बाजुओं को स्लिम लुक देंगी। इनकी लंबाई आप अपनी पसंद के अनुसार भी तय कर सकते हैं, क्योंकि इनमें लगी डोरी को खींचा जा सकता है और आस्तीन की लंबाई निर्धारित करने के बाद आप डोरी को बांध सकते हैं। इस तरह की स्लीव्स आपकी कुर्ती को इंडो वेस्टर्न लुक देती है। आप इसे ऑफिस लुक वाली कुर्तियां बनवा सकती हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles