HomeफैशनSide Braid Hair Style: गर्ल्स रोजाना एक ही हेयर...

Side Braid Hair Style: गर्ल्स रोजाना एक ही हेयर स्टाइल से हो गई है बोर, तो ट्राई करें साइड ब्रेड लुक

Side Braid Hair Style: हेयर स्टाइल के मामले में महिलाएं काफी कन्फ्यूज होती हैं वह समझ नहीं पाती कि अपने आउटफिट के साथ किस तरह का हेयर लुक कैरी करें। अगर आप भी अपने हेयर लुक को लेकर कन्फ्यूज है तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए। यहां पर महिलाओं के लिए हेयर स्टाइल के बेस्ट कलेक्शंस दिए गए हैं जिसमें आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी। अगर आप भी किसी Side Braid Hair Style खास फंक्शन को ज्वाइन कर रही है तो आपको सिंपल साइड ब्रेड हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहिए। अगर आप अपने आउटफिट को सिंपल रखती हैं और उसके साथ इस तरह का हेयर स्टाइल कैरी करती है तो आपका पूरा लुक परफेक्ट नजर आने वाला है। नीचे दिए गए हेयर स्टाइल के सारे डिजाइंस आज के फैशन ट्रेंड में महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं।

इस तरह करें सिंपल साइड ब्रैड डिजाइन

Side Braid Hair Style

स्लैंट साइड ब्रेड – Side Braid

इस साइड ब्रेड को आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत आसानी से बना सकते हैं. यह हेयरस्टाइल बालों को आपके चेहरे से दूर रखता है और उन्हें अधिक प्रबंधनीय बनाता है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए अपने बालों में कंघी करें और साइड के बालों से गूंथना शुरू करें और फिर पूरे बालों को इसी तरह गूंथ लें। अंत में रबर की सहायता से इसे सुरक्षित कर लें।

Side Braid Hair Style

साइड डच ब्रेड – Side Duch Braid

अगर आप किसी पार्टी या किसी खास मौके के लिए तैयार हो रही हैं तो आप साइड ब्रेड लुक भी चुन सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को कंघी करें और आगे के बालों से साइड डच चोटी बना लें। आप पीछे के बालों को बन लुक दे सकती हैं।

Side Braid Hair Style

सिंपल साइड ब्रेड – Simple Side Braid

अगर आप साइड ब्रेड को सिंपल तरीके से कैरी करना चाहती हैं या फिर अपने खुले बालों को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो अपने बालों को कंघी करें। इसके बाद साइड से कुछ बाल लें और सिंपल ब्रेडिंग करें। इस लुक में अपने बालों को खुला रखें। यह हेयरस्टाइल युवा लड़कियों पर बहुत अच्छी लगती है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles