HomeफैशनSaree For Pongal: ट्रेडिशनल लुक में बनाया पोंगल का...

Saree For Pongal: ट्रेडिशनल लुक में बनाया पोंगल का त्यौहार, एक क्लिक में देखिए साड़ियों के बेस्ट डिजाइंस

Saree For Pongal: आने वाले सभी त्यौहार को लेकर महिलाएं साड़ी डिसाइड करने में लग जाती है कि उन्हें त्योहार पर क्या पहनना है। अगर आप मकर संक्रांति पर ट्रेडिशनल लुक लेना चाहती है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें यहां पर साड़ी के बेस्ट कलेक्शंस दिए गए हैं जो आपकी खूबसूरती को त्यौहार के दिन बढ़ा देंगे। त्योहार के दिन हर कोई ट्रेडिशनल कपड़े पहनना पसंद करता है खासकर महिलाएं साउथ की तरफ से त्योहार पोंगल के नाम से मनाया जा रहा है जिसके लिए महिलाएं साड़ी Saree For Pongal पहनना पसंद करती हैं। अगर आप ही पारंपरिक तरीके से तैयार हो रही है तो साड़ीयो में स्टाइलिश दिख सकती हैं। पोंगल का फेस्टिवल मनाने के लिए नीचे दिए गए साड़ी के डिजाइंस आप ट्राई कर सकते हैं यह आपको बेस्ट ट्रेडिशनल लुक देंगे।

महिलाओं के लिए बेस्ट है साड़ियों के ये कलेक्शंस

Saree For Pongal

लहंगा साड़ी – Lehenga Saree

अगर आप साड़ी के लुक को दोबारा बनाना चाहती हैं तो सबसे अच्छा है कि आप लहंगा स्टाइल साड़ी पहनें। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और पहनने में भी बेहद आसान होते हैं। आप चाहें तो इसे खरीदने की बजाय घर पर ही किसी भी साड़ी के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको दो साड़ियां खरीदनी होंगी, वह भी कंट्रास्ट को ध्यान में रखते हुए। फिर एक की प्लीट्स बनाकर लहंगा बनाना है, इसके बाद दूसरी साड़ी को कमर पर पिन करके पल्ला की तरह सेट करना है। इस तरह आपका लहंगा लुक तैयार हो जाएगा।

Saree For Pongal

सिंपल साड़ी – Simple Saree

सिंपल लुक पाने के लिए आप इस गोल्डन और क्रीम कलर की प्रिंटेड साड़ी को वैसे ही पहन सकती हैं जैसे ज्यादातर लोग साड़ी पहनते हैं। इसमें आपको साड़ी में बड़ी और छोटी दोनों तरह की बूटियों का काम मिलेगा। जिसे पोंगल पर पहनने पर अच्छा लगेगा।

Saree For Pongal

बनारसी साड़ी – Banarasi Saree

आप खुले पल्ले के साथ बनारसी सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके लिए आपको साड़ी को उसी तरह स्टाइल करना होगा जैसे आप उसे आमतौर पर बांधती हैं। बस इसे खुले पैन में रखें. इसके अलावा आप चाहें तो पल्ले में प्लीट्स बनाकर एक चुन्नी खुली भी बांध सकती हैं। इसके साथ आप अन्य एक्सेसरीज को भी स्टाइल कर सकती हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles