Saree Designs: महिलाओं से लेकर लड़कियों तक को साड़ी पहनना बहुत अच्छा लगता है आपको सिंपल साड़ी के कई सारे डिजाइंस मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे वही साड़ी Saree Designs को स्टाइल करने के लिए भी कई सारे तरीके होते हैं जो कि हमारे शरीर के आकार पर निर्भर करते हैं। अगर आपकी हाइट छोटी है और आप लंबा दिखाना चाहती है तो इसके लिए आपको साड़ी के डिजाइन और कलर का ध्यान रखना होगा कुछ साड़ी के ऐसे पैटर्न होते हैं जो लड़कियों की हाइट को लंबा दिखने में मदद करते हैं। अगर आप भी मार्केट से साड़ी खरीदने जा रही है तो नीचे दिए गए डिजाइंस जरूर ट्राई करें। यह तीनों साड़ी के डिजाइंस और कलर आपको एक स्टाइलिश लुक देने वाले हैं खासकर तब जब आपकी हाइट छोटी हो।
लड़कियों पर स्टाइलिश लगेगी ये साड़ियां
डिजाइनर ब्रांड सम्यक साड़ी
इस खूबसूरत सिल्क साड़ी को डिजाइनर ब्रांड सम्यक साड़ी द्वारा डिजाइन किया गया है। बाजार में आपको इस तरह की साड़ियां करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी के लिए आप बन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। आप हरे रंग की ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं।
लाल साड़ी को डिजाइन
बॉर्डर वर्क साड़ी बेहद ग्लैमरस लुक देने में मदद करती है। इस खूबसूरत लाल साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। ऐसी ही साड़ियां आपको बाजार में करीब 1500 से 2500 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगी। आप इस तरह की साड़ी के साथ हैवी गोल्डन कलर की ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए आप ओपन वेवी हेयरस्टाइल भी चुन सकती हैं।
क्लासी साड़ी डिजाइन
काला रंग शरीर को सही आकार देने में मदद करता है। ऐसी पारदर्शी साड़ी आपको बाजार में लगभग 2000 से 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। लुक को क्लासी बनाने के लिए आप गोल्डन या ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। आप अपने बालों में लाल गुलाब को एसेसरीज के तौर पर भी स्टाइल कर सकती हैं।