HomeफैशनRing Designs: महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे...

Ring Designs: महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये रिंग्स, डेली वियर के लिए है बेस्ट

Ring Designs: अगर आप अपने फैशन ट्रेंड से बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं करते हैं तो आपके लिए रिंग के बेहतरीन डिजाइंस लेकर आए हैं। महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एसेसरीज का इस्तेमाल जरूर करते हैं जिसमें से एक रिंग भी है। मार्केट में अगर आपको रिंग Ring Designs के लिमिटेड डिजाइन मिल रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए यहां पर बहुत सारे डिजाइंस उपलब्ध है। अगर आप इन रिंगस को अपनी उंगलियों में पहनती है तो हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी आपको बता दें कि महिलाएं इन रिंग्स को डेली वियर में भी पहन सकती है। नीचे दिए गए रिंग्स के सारे डिजाइंस इस समय लेटेस्ट ट्रेंड में चल रहे हैं।

महिलाओं के हाथों पर खूबसूरत लगेंगे रिंग्स के डिजाइंस

टू लेयर रिंग – Two Layer Ring

बाजार में आपको टू लेयर रिंग डिजाइन की काफी वैरायटी मिल जाएगी। फोटो में दिखाया गया डिजाइन भी बेहद खूबसूरत है. इसमें पहली परत पर हीरे लगाए गए हैं. दूसरी लेयर पर फ्लावर डिजाइन बनाया गया है. यह डिज़ाइन सिंपल होने के साथ-साथ काफी आकर्षक भी है।

फ्लोरल रिंग डिजाइन – Floral Ring Design

फ्लोरल डिजाइन वाली ज्वेलरी बहुत अच्छी लगती है। महिलाओं के बीच इस तरह की ज्वेलरी का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अंगूठी में यह डिजाइन महिलाओं को खास तौर पर पसंद आता है। आप चाहें तो सिंगल या डबल फ्लोरल डिजाइन वाली रिंग चुन सकती हैं। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि कई अंगूठियों में फूल के साथ पत्ती नहीं होती है। ऐसे में यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का डिजाइन चाहते हैं।

कॉकटेल रिंग डिजाइन – Cocktail Ring Design

बाजार में कॉकटेल रिंग्स की काफी डिमांड है. इस अंगूठी का साइज काफी बड़ा है, इसे पहनने से आपके हाथों की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी। इसमें आपको डायमंड स्टड से लेकर फ्लोरल डिजाइन तक सबकुछ मिलेगा। इस तरह की अंगूठी भारी गाउन और कढ़ाई वाली साड़ियों पर बहुत अच्छी लगती है।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version