HomeफैशनPotli Bags For Bride: दुल्हन वाले लुक में चार...

Potli Bags For Bride: दुल्हन वाले लुक में चार चांद लगाएंगे ये पोटली बैग्स, आप भी करें ट्राई

Potli Bags For Bride: दुल्हन अपनी शादी वाले दिन हर एक चीज बेस्ट चाहती है इसके लिए वह अपना लहंगा और रहना दोनों पर ज्यादा ध्यान देती है लेकिन जब बात हैंडबैग की आती है तो कहीं ना कहीं कंफ्यूज हो जाती है। अगर आप एक महिला है और आपकी शादी जल्दी होने वाली है तो अपने लहंगे से मैचिंग पोटली बैग्स के डिजाइंस जरूर ट्राई करें। शादी वाले दिन दुल्हन की चीज Potli Bags For Bride जैसे मोबाइल फोन या कुछ जरूरी सामान भीड़ भाड़ में इधर-उधर हो जाते हैं इसलिए आप स्टाइलिश पोटली बैग अपने साथ रखिए ताकि आपका लुक भी अट्रैक्टिव लगेगा और आपका सामान भी सुरक्षित रहेगा। आप चाहे तो इस पोटली बैग में छोटी मेकअप किट रख सकती हैं ब्राइडल लुक को छोटे समय में टच अप की जरूरत होती है।

दुल्हन के लिए बेस्ट पोटली बैग्स

मिरर वर्क पोटली बैग – Mirror Work Potli Bag

इस तरह का पोटली बैग देखने में बहुत अनोखा लगता है। आपको बता दें कि सिर्फ हैंडल में मिरर वर्क किया गया है। अगर आपके आउटफिट में मिरर वर्क है तो आपको इस तरह का पोटली बैग चुनना चाहिए। इस तरह का पोटली बैग आपको लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

पर्ल डिजाइन पोटली बैग – Pearl Design Potli Bag

अगर आपकी शादी दिन के समय है तो मोती डिजाइन वाला पोटली बैग आपके लुक को अप-टू-डेट बनाने में मदद करेगा। इस तरह का पोटली बैग आपको करीब 2000 से 3000 रुपये में मिल जाएगा। पेस्टल कलर के आउटफिट के साथ ऐसे पोटली बैग कैरी करें। साथ ही आप इस तरह के पोटली बैग को जरकन आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

बीड्स लेयर पोटली बैग – Beads Layer Potli Bag

आजकल मल्टी-लेयर डिजाइन काफी ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। अगर आपके ब्राइडल आउटफिट में गोल्डन वर्क है तो ऐसा पोटली बैग आपके लिए परफेक्ट रहेगा। आपको बता दें कि ऐसा डिजाइन आपको करीब 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ ही अगर आपको हमारे द्वारा दिखाए गए दुल्हनों के लिए वेलवेट पोटली बैग के ये डिजाइन पसंद आए तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अपनी राय जरूर बताएं.

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version