HomeफैशनOld Shawl Reuse: इस सर्दी अलमारी में रखी पुरानी...

Old Shawl Reuse: इस सर्दी अलमारी में रखी पुरानी शॉल करें इस्तेमाल, यहां है रियूज का तरीका

Old Shawl Reuse: अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं पुरानी चीजों को भी अपने इस्तेमाल के तरीकों में शामिल करके एक बार फिर नए जैसा बना लेती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से पुरानी रखी शॉल को आप स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। हम बहुत सारी चीजों को दोबारा से इस्तेमाल करते हैं ऐसे में हमें कपड़ों की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए दरअसल ऊनी कपड़ों की बात करें तो हमें समझ नहीं आता कि इनका इस्तेमाल कैसे किया जाए। 

पुरानी शॉल को इस तरह करें इस्तेमाल

खासकर जब शॉल Old Shawl Reuse की बात आती है तो हम सोचते हैं कि इसका दोबारा इस्तेमाल कैसे करेंगे लेकिन आप इसे डिजाइन और स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं। इतना ही नहीं अगर आप अपने पुराने शॉल से टॉप या स्कार्फ बनाना चाहती है तो उसमें भी आप स्टाइलिश नजर आएंगे।

कुर्ती – Kurti

अगर शॉल के किनारे खराब हो गए हैं तो आप उससे स्टाइलिश कुर्ती बना सकती हैं। इसके लिए आपको मुलायम आरामदायक कपड़े की लाइनिंग लगानी होगी. आप पूरी आस्तीन से लेकर तीन-चौथाई आस्तीन तक का कुर्ता बनवा सकते हैं। इस तरह आप अलग-अलग डिजाइन वाले पुराने शॉल को दोबारा इस्तेमाल करके पहन सकते हैं।

How to make Poncho Top

पोचो टॉप – Poncho Top

बाजार में कई तरह के ऊनी टॉप उपलब्ध हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर में रखी पुरानी शॉल से ऊनी पोंचो टॉप बना सकती हैं। यह टॉप जींस के साथ स्टाइलिश लुक देता है।

make designer stoll

स्टोल – Stole

शॉल आकार में बड़े होते हैं जिसके कारण कभी-कभी उन्हें ओढ़ने में कठिनाई होती है। ऐसे में आप इन शॉल को पतले साइज में काटकर स्टोल में बदल सकती हैं। किनारों को काटकर सिल लें या ऊन हटाकर बाँध दें। इससे स्टोल खूबसूरत लगेगा और कैरी करने में भी आसानी होगी।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles