Nail Art Designs: फैशन ट्रेंड में महिलाएं आए दिन अपने आउटफिट से लेकर ब्यूटी में बदलाव करती रहती हैं। इस समय नेल आर्ट के कई लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस महिलाओं को बेहद पसंद आ रहे हैं जिसमें से एक है टेक्सचर नेल आर्ट। आपको बता दें कि बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो अपने नाखूनों को खूबसूरत दिखने के लिए मैनीक्योर करवाती हैं।
महिलाओं के लिए बेस्ट है यह टेक्सचर्स नेल आर्ट
महिलाओं को कई तरह के नेल आर्ट Nail Art Designs काफी पसंद आ रहे हैं जो मार्केट में काफी ट्रेडिंग है वही इस समय कलर ब्लॉकिंग नेल आर्ट काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा इस तरह के नेल आर्ट काफी कूल और स्टाइलिश नजर आते हैं इन्हें बनाने का तरीका भी बहुत आसान है। अगर आप अपने आउटफिट के हिसाब से टेक्सचर वाले नेल आर्ट डिजाइन करवाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में अपना डिजाइन सेलेक्ट कीजिए।
नेल आर्ट डिजाइन 1
इस तरह का मल्टी कलर रेनबो टाइप डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। आपको बता दें कि इसे बनाने के लिए आप सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी बनावट बनाने के लिए आप टिश्यू पेपर की मदद ले सकते हैं।
नेल आर्ट डिजाइन 2
आप बनावट बनाने के लिए ऐसे चमकदार कणों का भी उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इसे बनाने के लिए आप गिफ्ट रैप को बारीक टुकड़ों में काटकर ग्लिटर इफेक्ट दे सकते हैं।
नेल आर्ट डिजाइन 3
आप एक ही रंग के गहरे और हल्के रंगों का उपयोग करके इस तरह का भ्रम पैदा कर सकते हैं। इस पर ऐसा डिज़ाइन बनाने के लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।