HomeफैशनMoti Earrings Designs: मोती इयररिंग्स की लड़कियां है दीवानी,...

Moti Earrings Designs: मोती इयररिंग्स की लड़कियां है दीवानी, लहंगे के साथ करें मैच

Moti Earrings Designs: लड़कियां फैशन के मामले में सबसे आगे रहती हैं वह खासकर अपने इयररिंग्स पर काफी ध्यान देती है मार्केट से अलग-अलग तरह के डिजाइंस भी खरीदती हैं। आपको बता दे कि इस समय मार्केट में मोती इयररिंग्स के खूबसूरत डिजाइंस महिलाओं के डिमांड में है। बाजार में कई तरह की मोती इयररिंग्स आपको मिल जाती हैं जिसमें छोटे और बड़े मोती Moti Earrings Designs लगे होते हैं इसे आप ऑनलाइन भी अच्छी कीमत पर मंगा सकती हैं। अगर आप अपने लहंगे के साथ इयररिंग्स को मैच करने के लिए कंफ्यूज है तो आपको यह जरूर ट्राई करना चाहिए। मोती इयररिंग्स के यह खास कलेक्शंस लड़कियों के लिए काफी ट्रेडिंग चल रहे हैं।

मोती इयररिंग्स के कलेक्शंस

टॉप्स मोती डिजाइन – Tops Moti Earrings

यह वाले इयररिंग्स काफी खूबसूरत लगेंगे अगर कोई व्हाइट कलर का सूट आप लग रही है तो टॉप्स की तरह इस मोती के इयररिंग्स को जरूर ट्राई करें आप देख सकती हैं कि यह ज्यादा हैवी नहीं है आपको एक खूबसूरत लुक देगा। यह आपके पूरे लुक को ट्रेडिशनल बना देगा अगर आपने अभी तक अपने आउटफिट के लिए कोई इयररिंग सेलेक्ट नहीं किया है तो यह परफेक्ट है। इस इयररिंग्स में आप देख सकती हैं की बड़ी-बड़ी व्हाइट मोतियां लगी हुई है जो आपके कानों को खूबसूरत बना देंगे।

गोल्डन व्हाइट मोती – Golden White Moti Earrings

यह इयररिंग्स भी काफी खास है अगर आप लाइट वेट आउटफिट ट्राई कर रही है तो इसके साथ यह काफी आसानी से मैच हो जाते हैं। यह आपको पर्फेक्ट एथनिक लुक भी देंगे इसके साथ ही आपका पूरा लुक एकदम परफेक्ट नजर आएगा। आप देख सकती हैं कि इसका पूरा एमराल्ड येलो कलर का है और नीचे वाइट कलर की छोटी-छोटी मोतियां लगाई गई है जो दिखने में काफी खूबसूरत है।

सिंपल मोती इयररिंग्स – Simple Moti Earrings

अगर आप एक कॉलेज गर्ल है तो इस तरह की सिंपल और छोटे साइज की मोती वाले इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं यह आपके कानों में काफी खूबसूरत लगेंगे। इतना ही नहीं यह इतना सिंपल लुक में है कि आप इन्हें कहीं भी लगा कर जा सकती हैं काफी फैशनेबल और स्टाइलिश है। लड़कियों पर इस तरह के इयररिंग्स काफी अच्छे भी लगते हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version