HomeफैशनMehndi Function Outfit: घर है मेहमानों पर जमाना है...

Mehndi Function Outfit: घर है मेहमानों पर जमाना है इंप्रेशन, तो मेहंदी फंक्शन में ट्राई करें ये आउटफिट्स

Mehndi Function Outfit: हर लड़की चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें शादी में होने वाले हर एक फंक्शन के लिए लड़कियां पहले से ही अपने आउटफिट तैयार रखती हैं। अगर आपने मेहंदी फंक्शन के लिए आउटफिट रेडी नहीं किया है तो नीचे दिए गए डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं। मेहंदी का फंक्शन बहुत खास होता है इसमें बहुत सारे मेहमान आते हैं पूरा परिवार मिलकर एक साथ Mehndi Function Outfit इंजॉय करता है साथ ही इस फंक्शन के लिए एक ही ड्रेस कोड भी होता है जो ग्रीन कलर का होता है। अगर आप भी मेहंदी फंक्शन के लिए रेडी होने वाली है तो नीचे दिए गए आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं। यह सारे आउटफिट्स इस समय मेहंदी के फंक्शन के लिए ट्रेडिंग चल रहे हैं जिन्हें महिलाएं पहनाना भी पसंद कर रही हैं।

मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट आउटफिट्स

लहंगा चोली के साथ जैकेट – Lehanga Choli

इस तरह का डिज़ाइन बेहद यूनिक लुक देने में मदद करता है। आपको बता दें कि इस तरह का आउटफिट आपको करीब 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। मेकअप के लिए आप न्यूड कलर या ग्लॉसी पिंक कलर लुक चुन सकती हैं।

ट्रेडिशनल गाउन – Traditional Gawn

अगर आप सूट या साड़ी से बोर हो गई हैं तो इस तरह का ट्रेडिशनल गाउन चुन सकती हैं। आपको बता दें कि आप इस तरह की ड्रेस के साथ दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। ऐसे आउटफिट के साथ आप हैवी कुंदन ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। ऐसा आउटफिट आपको लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

हैवी ब्लाउज वर्क लहंगा – Havy Blouse Work Lehanga

इस तरह का लहंगा आपको करीब 1500 रुपये से 2000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा। आप चाहें तो दुपट्टे को सीधे पल्ला की तरह भी लपेट सकती हैं। ऐसे आउटफिट के साथ मेकअप के लिए न्यूड कलर या पिंक कलर का ही चुनाव करें।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version