HomeफैशनMaang Tika Designs: कैजुअल फंक्शन में भी मिलेगा परफेक्ट...

Maang Tika Designs: कैजुअल फंक्शन में भी मिलेगा परफेक्ट लुक, ट्राई करें लेटेस्ट मांग टिके का डिजाइन

Maang Tika Designs: किसी भी फंक्शन में महिलाएं अपने आप को कंप्लीट लुक देना चाहती हैं। वही शादी के फंक्शन तक में मांग टीका महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है आप इस तरह से अपने आउटफिट के साथ भी इस स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में अगर देखा जाए तो तरह-तरह के मांग टीके के डिजाइन देखने को मिलते हैं। अगर आप अपने चेहरे के आकार से मांग टीका Maang Tika Designs लेना चाहती है तो नीचे दिए गए डिजाइंस जरूर ट्राई करें। अगर आपका माथा चौड़ा है और आप कंफ्यूज है कि आपको किस तरह का डिजाइन चाहिए जिससे कि आप परफेक्ट नजर आए तो इस आर्टिकल में आपको मांग टीके के बेस्ट डिजाइंस देखने को मिलेंगे। नीचे दिए गए सारे मांग टीके का डिजाइन शादी के फंक्शन में आपको सबसे यूनिक और स्टाइलिश लुक देंगे।

चैन डिजाइन मांग टीका – Chain Design Maang Tika

ओपन स्लीक हेयरस्टाइल के साथ आप इस तरह का मांग टीका कैरी कर सकती हैं। ऐसा डिज़ाइन काफी खूबसूरत लगता है। ऐसा मांग टीका आपको बाजार में लगभग 100 से 150 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।

डबल एमरेलेड मांग टीका – Double Emreled Maang Tika

कुंदन और मोती डिजाइन वाला यह काफी खूबसूरत लगता है। इस तरह का मांग टीका आपको बाजार में लगभग 200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे केवल ईयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

मल्टी कलर मांग टीका – Multi Colour Maang Tika

मल्टी कलर वाला मांग टीका किसी भी आउटफिट के साथ मैच करता है आप हो सके तो ज्यादातर इसी का चुनाव करें। चौड़े माथे के लिए अगर आप इतना बड़ा साइज का मांग टीका चुनेंगी तो आपके चेहरे का लुक काफी अलग दिखेगा। ऐसा डिज़ाइन आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version