HomeफैशनJhumki Designs: कानों को खूबसूरत लुक देंगी ये झुमकियां,...

Jhumki Designs: कानों को खूबसूरत लुक देंगी ये झुमकियां, सलवार सूट के साथ करें कॉन्बिनेशन

Jhumki Designs: महिलाएं अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा ही कॉन्शियस रहती हैं उन्हें सजनी संवारने का काफी शौक होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक से बढ़कर एक झुमकी के डिजाइंस दिखाने वाले हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। इतना ही नहीं आप मेकअप और डिजाइनर आउटफिट के साथ-साथ इसे ज्वेलरी की तरह कैरी कर सकती हैं।

महिलाओं की खूबसूरती बढ़ा देंगे यह झुमकियां

खूबसूरत दिखने के लिए आप नीचे दिए गए झुमकियों के डिजाइंस किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। आजकल बाजार में भी इयररिंग्स Jhumki Designs के ढेर सारे डिजाइंस मौजूद हैं जो महिलाओं को खूबसूरत लुक देते हैं इतना ही नहीं खास बात तो यह है कि यह है बेहद ही लाइटवेट होते हैं। अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आप इसे ऑफिस भी पहन कर जा सकती हैं।

Jhumki Designs

ट्रेडिशनल झुमकी – Traditional Jhumki

बाजार में आपको ईयररिंग्स की कई वैरायटी मिल जाएंगी। इनमें झुमकी ईयररिंग्स काफी फैशन में हैं। ये ईयररिंग्स आपको अलग-अलग कलर और वर्क में मिलेंगे। बाजार में आपको कुंदन वर्क से सजे झुमकी इयररिंग्स, मीना वर्क इयररिंग्स और मोती डिजाइन वाले इयररिंग्स मिल जाएंगे। इन्हें आप किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये ईयररिंग्स आपको 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक मिल जाएंगे।

Jhumki Designs

पेंटिंग झुमकी – Penting Jhumki

आपकी साड़ी और सलवार सूट पर किस तरह का डिज़ाइन है और उनका रंग क्या है, इसके आधार पर आप बाजार से मैचिंग ईयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरह के ईयररिंग्स में डबल लेयर और ट्रिपल लेयर डिजाइन भी मिल जाएंगे। अगर आप छोटी झुमकी स्टाइल की तलाश में हैं तो आपको सिंगल झुमकी डिजाइन ही चुनना चाहिए। ये ईयररिंग्स आपको बाजार में 50 से 100 रुपए तक मिल जाएंगे।

Jhumki Designs

लटकन झुमकी – Latkan Jhumki

आजकल पेंडेंट ईयररिंग्स भी ट्रेंड में हैं, इनमें सिंगल पेंडेंट ईयररिंग्स और मल्टी पेंडेंट ईयररिंग्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इस तरह के ईयररिंग्स आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देते हैं। इन्हें आप साड़ी, सलवार सूट, लहंगा और शरारा कुर्ता के साथ पहन सकती हैं। बाजार में आपको ऐसे ईयररिंग्स 100 से 200 रुपए तक मिल जाएंगे।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles