HomeफैशनHaldi Ceremony Jewellery: हल्दी सेरिमनी के लिए बेस्ट है...

Haldi Ceremony Jewellery: हल्दी सेरिमनी के लिए बेस्ट है ये क्लासी एंड ट्रेंडी ज्वेलरी, आप भी जरूर करें ट्राई

Haldi Ceremony Jewellery: महिलाओं के लिए यह सबसे बड़ी बात होती है कि वह अपनी शादी के हर एक फंक्शन में खूबसूरत नजर आए इसके लिए हमें हर एक छोटे-छोटे फंक्शन के लिए अपने कपड़े से लेकर गहने तक पर पूरा ध्यान देना होता है। अगर आप अपनी शादी की हल्दी फंक्शन को अच्छी तरह से इंजॉय करना चाहती है तो अपने येलो कलर के आउटफिट से ज्वेलरी मैच करें। Haldi Ceremony Jewellery नीचे दी गई सारी ज्वेलरी आपको क्लासी लुक देने के साथ-साथ कई डिजाइंस में भी मिल जाते हैं। अगर आप इन्हें मार्केट से लेती है तो आपको यूनिक लुक भी मिलेगा। अगर आपने हल्दी फंक्शन के लिए येलो कलर का आउटफिट रेडी करवा लिया है तो इसके साथ मैच होने वाली ज्वेलरी नीचे दी गई है जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

दुल्हन के लिए हल्दी फंक्शन ज्वेलरी

Haldi Ceremony Jewellery

फूलों वाली ज्वेलरी – Flower Jewellery

गुलाबी और सफेद फूलों वाली यह खूबसूरत ज्वेलरी आपकी हल्दी सेरेमनी के लिए परफेक्ट लुक दे सकती है। हल्दी समारोह के दौरान होने वाली दुल्हन के श्रृंगार को निखारने के लिए खूबसूरत और ताजे फूलों से बने फूलों के आभूषण काफी हैं। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी अपनी शादी की हल्दी सेरेमनी में ये खूबसूरत ज्वेलरी पहनी थी जो उनके लुक को बेहद खास बना रही थी. आप भी अपनी हल्दी सेरेमनी में ये ज्वेलरी जरूर ट्राई करें।

Haldi Ceremony Jewellery

फ्लोरल ज्वेलरी – Floral Jewellery

जब शादी समारोहों में खूबसूरत दिखने की बात आती है तो कियारा को कौन पहनना पसंद नहीं करेगा? बिपाशा बसु की ये खूबसूरत फ्लोरल ज्वेलरी आपकी हल्दी सेरेमनी में चार चांद लगा सकती है। आप किसका इंतजार कर रहे हैं, प्राकृतिक फूलों से बने इस आभूषण के साथ अपनी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए तैयार हो जाइए।

फ्लोरल ज्वेलरी – Colourful Floral Jewellery

सुंदर लाल और सफेद फूलों का यह संयोजन वास्तव में आपके हल्दी समारोह को उज्ज्वल करने के लिए पर्याप्त है। अगर आप अपनी हल्दी सेरेमनी में कुछ नया और खूबसूरत ट्राई करने की सोच रही हैं तो एक्ट्रेस सना खान की ये फ्लोरल ज्वेलरी जरूर ट्राई करें।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles