HomeफैशनCollege Hairstyles For Girls: कॉलेज के लिए हो रही...

College Hairstyles For Girls: कॉलेज के लिए हो रही है लेट तो झटपट बनाए ये हेयर स्टाइल्स, मिलेगा अट्रैक्टिव लुक

Hair Styles For Girls: लड़कियों के लिए सबसे ज्यादा कन्फ्यूजिंग होता है कि वह कौन सा हेयर स्टाइल बनाएं खासकर तब जब कॉलेज के लिए लेट हो रहा हो। आज इस आर्टिकल में हम डेली वियर ड्रेस के साथ मैच होने वाली सिंपल और कम समय में बनने वाली हेयर स्टाइल Hair Styles For Girls In College के डिजाइंस दिखा रहे हैं। आप इन हेयर स्टाइल्स को बनाकर कॉलेज जा सकती है यह आपको एक बेहद ही खूबसूरत लुक देंगे।

फटाफट बनाइए हेयर स्टाइल

वैसे तो हम जानते हैं की लड़कियों को अपने बालों को संवारने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है इसलिए इस प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए आसान और झटपट तरीके से बनने वाले हेयर स्टाइल के बारे में बता रहे हैं। यह काम समय में बन जाते हैं और आपको एक अच्छा लुक भी मिलता है।

Hair Styles For Girls

फिश टेल हेयर स्टाइल (Fish Tail Hairstyle)

इस तरह का हेयरस्टाइल देखने में खूबसूरत और जटिल लगता है लेकिन आप इसे बेहद आसानी से सिर्फ पांच मिनट में बना सकती हैं। बालों को दो हिस्सों में बांट लें, दोनों तरफ से थोड़े-थोड़े बाल लेकर पीछे की ओर ले जाएं और पतली चोटी बना लें। चाहे आप ट्रेडिशनल पोशाक पहनें या वेस्टर्न आउटफिट, इस तरह का हेयरस्टाइल दोनों पर अच्छा लगेगा।

Hair Styles For Girls

मेसी हेयर स्टाइल (Messy Hair Style)

आजकल मेसी हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में है। इसे बनाना बहुत आसान है. बालों को पारंपरिक साधारण चोटी की तरह ढीला बांध लें और अंत में रबर बैंड बांध लें। अब बालों को और ढीला करें और इस चोटी से हल्का मेसी हेयरस्टाइल बनाएं। आप चाहें तो चोटी को जूड़े की तरह मोड़ भी सकती हैं।

Read More: Arabic Mehndi Designs: महिलाओं के हाथों की खूबसूरती बढ़ा देगी अरेबिक मेहंदी, यहां है बेस्ट डिजाइंस

Hair Styles For Girls

कर्ली पोनीटेल (Curly Ponytail)

अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो इसे आसानी से बनाया जा सकता है। सामान्य पोनीटेल की तरह कर्ली साइड पोनीटेल भी बनाई जा सकती है लेकिन इस पोनीटेल को साइड में बनाएं और अपने एक कंधे पर रखकर स्मार्ट लुक अपनाएं।

Read More: Women Skin Care: मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से स्किन दिखेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग, चलिए क्या है घरेलू तरीका

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles