Homeट्रेंडिंगGoogle Search Year In 2023: शादी में कैरी करें...

Google Search Year In 2023: शादी में कैरी करें ये Trending blouse, बदल देगा आपका लुक

Google Search Year In 2023: जब भी कहीं शादी में जानें की बात हो तो सबसे पहले महिला के दिमाग में आने वाला लुक साड़ी है। साड़ी एक ऐसा एथिनक (Ethnic Wear) है, जो महिलाओं की हमेशा से पहली पसंद रही है। जितनी क्लासी साड़ी हो, उतना ही बढिया लुक ब्लाउज का होना भी जरुरी होता है। तभी साड़ी का एक शानदार और रॉयल लुक (Royal look) निखर के आता है। आजकल मार्केट में काफी ट्रेंडिंग ब्लाउज (Trending blouse) का फैशन चल रहा है। जिसे आप चाहे तो स्टीच करा सकते हैं या फिर रेडीमेड भी खरीद सकते हैं। आज आपको डिटेलस में बताते हैं कि किस तरह के ट्रेंडिंग ब्लाउज आजकल हीरोइनस और बाजार में जलवे बिखरते हुए नजर आ रहे हैं।

V शेप डिजाइन

आजकल बॉलीवुड हीरोइनस (Bollywood heroine) के द्वारा वी शेप ( V Shape) वाले डिजाइन के ब्लाउज साड़ी या लंहगे के द्वारा कैरी किए जाते हैं। इसे पहनने के बाद आपका लुक और भी निखर जाता है। साथ ही दिखने में भी काफी स्टाइलिश (Stylish) है। इस तरह का डिजाइनर ब्लाउज आपके वॉरड्रोब में होना तो जरुरी है। वी शेप के इस ब्लाउज आपको मार्केट में आसानी से मिल सकते हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी इस तरह के डिजाइन को कैरी किया हुआ है।

डीप नेक ब्लाउज (Deep Round Neck )

इस तरह का डिजाइन आजकल पार्टिस और शादियों में काफी देखने को मिल रहा है। कियारा अडवाणी (kiara Advani) अपने लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। आप इसके साथ नेक पर चोकर और कान में बड़े-बड़े झुमके कैरी कर सकती हैं। इसे अपनी इच्छा के अनुसार हाफ और 3/4 स्लीवस स्टाइल में सिला सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज (Off Shoulder)

इस शादियों के सीजन में अगर आप भी साड़ी कैरी करना चाहती हैं। तो उसके साथ आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई पहन सकती हैं। इसे आप साड़ी हो या लंहगा किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को पहन कर आपकी साड़ी का लुक और भी एन्हांस कर देती है। यह ब्लाउज दिखने में बहुत ही सुंदर और सोबर लगता है।

Tips: आजकल बाजारों में काफी रेडिमेड ब्लाउज भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप पर्लस और बोट नेक स्टाइल में भी अपने ब्लाउज का डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version