Full Sleeves Blouse Designs: साथियों का मौसम चल रहा है ऐसे में महिलाएं वेडिंग सीजन भी अटेंड करती है। महिलाओं के लिए सर्दियों से बचते हुए फैशन को कैरी करना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी से कंफ्यूज है तो नीचे दिए गए फुल स्लीव्स ब्लाउज Full Sleeves Blouse Designs के डिजाइंस ट्राई करें इस तरह से आप सर्दियों से बचने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी पाएंगे। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने फैशन को एक्सप्लोर करने के चक्कर में ठंड के शिकार हो जाते हैं जिससे कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने लगते हैं। अगर आप सर्दियों से बचकर स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो नीचे दिए गए फूल स्लिप ब्लाउज के डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं यह आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक भी देते हैं।
फुल स्लीव्स ब्लाउज के बेस्ट डिजाइंस
टर्टल फूल स्लीव्स ब्लाउज – Tartle Full Sleeves Blouse
टर्टल नेक काफी क्लासी लगता है और आप सैटिन से लेकर नेट फैब्रिक की मदद से इस तरह का ब्लाउज बना सकती हैं। अगर आप इस तरह के ब्लाउज को हैवी लुक देना चाहती हैं तो कंधे पर पैच वर्क लगा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो गले में स्टेटमेंट नेकलेस भी स्टाइल कर सकती हैं।
नेट फूल स्लीव्स ब्लाउज – Net Full Sleeves Blouse
नेट में आपको कई डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप अपने लुक को एलिगेंट बनाना चाहती हैं तो सॉफ्ट फील और बारीक डिजाइन वाली नेट चुनें और अपनी पसंद का ब्लाउज बनवाएं। इस तरह का ब्लाउज बेहद एलिगेंट लुक देने में मदद करेगा।
जैकेट स्टाइल ब्लाउज – Jacket Full Sleeves Blouse
अगर आप पुराने स्लीवलेस ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की कस्टमाइज्ड जैकेट पहन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इस तरह के डबल डिजाइन ब्लाउज अलग से भी बनवा सकती हैं। इसके लिए जैकेट और साड़ी के कलर कॉम्बिनेशन का चयन सावधानी से करें।