HomeफैशनFashion Hacks: फैशन‌ पर न आए कोई भी मुसीबत...

Fashion Hacks: फैशन‌ पर न आए कोई भी मुसीबत तो इन हैक्स को जाने, महिलाओं की लाइफ होगी आसान

Fashion Hacks: महिलाओं के लिए फैशन Fashion बेहद जरुरी होता हैं। हर किसी के लिए फैशन की परिभाषा अलग हो सकती हैं। लेकिन फैशन को फॉलो और अप टू डेट रखने के लिए महिलाओं को लिए कई बार थोड़ी परेशानी भी हो जाती है‌। ऐसे में अगर आपको कुछ ट्रिक्स और हैक्स बता दिया जाएं जिसके जरिए आप अपने स्टाइल और फैशन को आसान Fashion Hacks बनाया जा सकता है। ये फैशन हैक्स Fashion Hacks आपके फ्यूचर के लिए काफी फायदेमंद होने वाले हैं‌। इनमें से कुछ हैक्स कई बार बी-टाउन की सेलिब्रिटीज के द्वारा भी फॉलो किया जाते हैं।

एक्स्ट्रा आउटफिट को हमेशा करें कैरी

Carry Extra outfits
Carry Extra outfits

कई बार किसी फंक्शन में जाने के लिए आप एक स्पेशल आउटफिट सलेक्ट करते हैं। लेकिन जरुरत के टाइम फिटिंग , ब्लाउज, ज्वैलरी आदि सभी मैचिंग नहीं होने की वजह से आप उस आउटफिट को कैरी नहीं कर पाते हो। इस वजह से आपका मूड स्पॉइल न हो इसलिए पहले से ही एक एक्स्ट्रा आउटफिट को हमेशा अपने पास रखें।

वॉशिंग स्टिक रखें अपने पास

Washing Stick
Washing Stick

अधिकतर महिलाएं लाइट क्लर के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। जिस वजह से इवेंट के दौरान उन्हें अपने कपड़ों का खास ध्यान रखना होता हैं।‌ ऐसे में न चाहते हुए भी आपके कपड़ों में कहीं न कहीं स्टेन लग जाता है। जिस वजह से आपके आउटफिट्स का लुक दिखने में बेहद खराब हो जाता है। ऐसे में आपको इस परेशानी से बचने के लिए अपने पास वॉशिंग स्टीक को रखना जरुरी होता है। इस स्टीक की मदद से आप कपड़ों पर लगे स्टेन को आराम से हटा या गायब कर सकती हो।

लाइनर लगाते समय करें टैप यूज

Tape use during applying linear
Tape use during applying linear

आंखों को बेहद खूबसूरत और बड़ा दिखाने के लिए महिलाएं आईलाइनर और आई शेडो का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार आईलाइनर लगाते समय वह खराब हो जाता है। ऐसे में आप लाइनर लगाते समय अपने आंखों के बाहरी साइड पर टेप लगाकर अपने आई मेकअप लुक को‌ कंप्लीट कर सकती हो। इसके अलावा आप काटे वाली चम्मच की हेल्प से भी विंग लाइनर ला सकती हो।

ब्लाउज ने मिलने पर इन Bralette को करें ट्राई

carry Bralette with Saree
carry Bralette with Saree

कई बार आप घर में पहले से मौजूद अपनी मम्मी या फ्रेंड की साड़ी को कैरी करना चाहती हो। लेकिन उसका ब्लाउज आपको आउटडेटेड या सही तरह से फीट नहीं हो रहा है। तो ऐसे में आप अपने क्रॉप टॉप या ब्रालैटेस को आसानी से साड़ी के साथ कैरी कर सकती हो। ये न केवल सुंदर लगेंगे। बल्कि आपके लुक को और भी बढ़ा देंगे।

यह भी पढ़ें: Lehenga For Reception Party: रिसेप्शन हो या खास फंक्शन इन ट्रेंडिंग लहंगों के डिजाइन को करें कैरी, तारीफों की होगी बारिश

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles