HomeफैशनEarrings Designs: मार्केट में ट्रेडिंग है ये इयरिंग्स, आउटफिट...

Earrings Designs: मार्केट में ट्रेडिंग है ये इयरिंग्स, आउटफिट के साथ लगेगा परफेक्ट

Earrings Designs: महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ढेर सारी एसेसरीज पहनती हैं। अगर आप किसी शादी या पार्टी को ज्वाइन कर रही है तो नीचे दिए गए इयररिंग्स के कलेक्शंस जरूर देखें। आपको बता दें कि काफी सालों से यह सारे इयररिंग्स ट्रेंडिंग चल रहे हैं जिसे महिलाएं Earrings Designs हर ओकेजन पर पहनना पसंद कर रही हैं।

कानों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये इयररिंग्स

अगर आप भी अपने लुक को कंप्लीट करना चाहती हैं तो आपको भी जरूर ट्राई करना चाहिए यह इस तरह के इयररिंग्स है जो कि आपके किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। अगर आप जल्दबाजी में तैयार हो रही है तो सिल्वर कलर के इयररिंग्स पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि यह इस तरह की इयररिंग्स होते हैं जो आपके पूरे लुक को कंप्लीट दिखाते हैं।

Earrings Designs

फेदर इयररिंग्स

इन दिनों मार्केट में फेदर ईयररिंग्स खूब देखने को मिल रहे हैं। इस तरह की बालियों में रंग-बिरंगे पंख लगे होते हैं। इस तरह के ईयररिंग्स आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। ये ईयररिंग्स आपको बाजार में 50 से 100 रुपए तक मिल जाएंगे।

Earrings Designs

मोती वर्क इयररिंग्स

अगर आप लहंगे या साड़ी के साथ ट्रेडिशनल लुक वाले इयररिंग्स ढूंढ रही हैं, तो इस तरह के इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। अगर आप इन्हें कानों में पहनेंगे तो लोगों की नजरें आपसे नहीं हटेंगी, क्योंकि ये देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं। ऐसे हैवी ईयररिंग्स के साथ आप सिंपल दिखने वाले ज्वेलरी सेट को पहन सकती हैं। ये आपको बाजार में 60 रुपये से लेकर 100 रुपये तक मिल जाएंगे.

earring fashion tips

एडी वर्क इयररिंग्स

बाजार में आपको AD ज्वेलरी मिल जाएगी. AD यानी अमेरिकन हीरे, जो असली हीरे से काफी सस्ते होते हैं, अगर आपको हीरे के आभूषण पसंद हैं तो आप सिर्फ ईयररिंग्स ही ले सकते हैं। इयररिंग्स में भी आपको छोटी और लाइट वेट डिजाइन चुननी होगी, तभी आप इसे 100 रुपये से कम कीमत में खरीद पाएंगे। हालांकि, बाजार में AD इयररिंग्स की कीमत 250 रुपये से लेकर 500 रुपये और इससे भी ज्यादा महंगी है। 

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles