HomeफैशनCouple Ring Designs: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर गिफ्ट करें...

Couple Ring Designs: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर गिफ्ट करें कपल रिंग, देखिए लेटेस्ट डिजाइंस

Couple Ring Designs: आज के समय में मार्केट में कोई भी चीज आपको जोड़े में आसानी से मिल जाती है। अब चाहे वह कपल लॉकेट हो शर्ट हो या फिर कोई कपल एसेसरीज। अक्सर आपने देखा होगा कि पार्टनर एक दूसरे को कपल गोल्स सेट करते हुए कुछ चीज गिफ्ट करते हैं अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर उसे खास फुल करना चाहते हैं तो यहां पर बेस्ट गिफ्ट आईडियाज है। इस समय मार्केट में तरह-तरह की रिंग मिल जाएगी लेकिन अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को कपल रिंग गिफ्ट Couple Ring Designs करते हैं तो वह बेहद ही खुश हो जाएगी। इतना ही नहीं आपको बता दे की कपल रिंग्स के कुछ डिजाइन ऐसे हैं जो मार्केट में काफी ट्रेडिंग चल रहे हैं। इससे आपके हाथों की खूबसूरती ही नहीं बल्कि आप दोनों के बीच का प्यार भी हमेशा बरकरार रहेगा।

मैग्नेट रिंग – Magnet Ring

अंगूठियों के कुछ डिजाइन ऐसे होते हैं जो हमें देखते ही पसंद आ जाते हैं। उनमें से एक यह दिल के आकार का चुंबकीय डिज़ाइन है। आप इसे अपने पार्टनर के लिए खरीद सकते हैं. ये दिल जुदा हो जाते हैं, और हाथों के पास आकर एक दूसरे से जुड़ जाते हैं। यह अंगूठी बेहद खूबसूरत है और आपके हाथों में भी उतनी ही खूबसूरत लगेगी।

शैडो रिंग – Shadow Ring

इस डिजाइन की अंगूठियां आपने कई लोगों के पास देखी होंगी। इसे छाया वलय इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके एक भाग में तितली नहीं होती है और यदि आप इस वलय को जमीन पर रखते हैं तो नीचे तितली की छाया बनती है। एक अंगूठी के दो टुकड़े जो जुड़ने पर अंगूठी को पूर्ण बनाते हैं। इस अंगूठी को आप अपने पार्टनर के लिए खरीद सकते हैं।

चाभी रिंग – Chabhi Ring

आप अपने पार्टनर के लिए बेहद प्यार भरे संदेश वाली यह अंगूठी जरूर खरीदें। जोड़े वाली एक अंगूठी पर एक चाबी है और दूसरी अंगूठी पर एक दिल वाला ताला है। इस अंगूठी का मतलब है कि आप भी एक-दूसरे से वैसे ही जुड़े हुए हैं, जैसे ताला और चाबी एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। आपको भी ऐसी प्यारी अंगूठियों की जोड़ी जरूर खरीदनी चाहिए।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version