HomeफैशनCo-ord Set Fashion Tips: को-आर्ड सेट्स वियर करते समय...

Co-ord Set Fashion Tips: को-आर्ड सेट्स वियर करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो लुक हो सकता है पूरा बेकार

Co-ord Set Fashion Tips: हर कोई फैंशन Trendy Fashion के हिसाब से अपने आप को स्टाइलिंग करना काफी पसंद करता है। ट्रेंड के हिसाब से कपड़े पहनने के बाद महिलाएं अपने आपको काफी कॉन्फिडेंट फील‌ करती है। अगर आजकल के ट्रेंडी फैशन की बात करें तो को-आर्ड सेट्स (Co-ord Sets) महिलाओं द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं। यह आपको डिफरेंट डिजाइन में आसानी से मिल सकते हैं। लेकिन अगर आप कपड़ों को सही तरह से कैरी नहीं करते हैं, तो यह आपके लुक को पूरा खराब कर देती हैं।

ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको ऐसे कुछ फैशन टिप्स दिए जाएंगे, जिसका आपको को-आर्ड सेट्स (Co-ord Set Fashion Tips) पहनते समय खास ख्याल रखना है। जिसे फॉलो कर आप दिखेंगी काफी कूल।

कैरी करें एक्सेसरीज

जब भी आप को-आर्ड सेट को वियर करते हैं। उसके साथ आप एक्सेसरीज को कैरी करें। एक्सेसरीज आपके को-आर्ड की मैचिंग के होने चाहिए। इसे आपका फैशन स्टेटमेंट काफी स्टाइलिश लगता है। आप एक्सेसरीज में नेक में कोई पीस , ईयररिंग्स और हेयर में ट्राय कर सकती हैं। आप इसके साथ बैग भी कैरी कर सकते हैं।

हील्स करें ट्राय

अगर आप अपने को-आर्ड सेट के साथ मैचिंग डिजाइन के फुटवियर पहनती हैं, तो आप अपने ड्रेसिंग सेंस को खराब कर रहा हैं। हमेशा को -आर्ड सेट के साथ हाई हील्स, बूट्स या शूज कैरी कर सकते हैं। इसे आप‌ काफी फैशन ओरियंटेड लगते हैं।

कॉर्सेट के साथ करें पेयरअप

अगर आप एयरपोर्ट लुक या सिपंल डे के दौरान को -आर्ड सेट पहन रही हैं, तो इसके साथ अंदर से कॉर्सेट या प्लेन ब्रा लेट और ट्यूब टॉप के साथ इसे ट्राय कर सकती हैं। इस तरह कास स्टाइल काफी कूल वाइब देता है।

यह भी पढ़ें: Fashion Hacks: फैशन‌ पर न आए कोई भी मुसीबत तो इन हैक्स को जाने, महिलाओं की लाइफ होगी आसान

 

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version