Chanderi Saree Designs: हमारे भारतीय परिधान में महिलाएं शुरू से ही साड़ी पहनती आ रही है अब चाहे वह कोई तीज त्यौहार हो या फिर कोई खास फंक्शन। आज इस आर्टिकल में हम चंदेरी साड़ी के बेस्ट डिजाइंस दिखाने वाले हैं जो महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी। इतना ही नहीं अक्सर महिलाएं अपने स्टाइल को लेकर काफी चिंता में रहती हैं वह नए-नए तरह के लुक को क्रिएट Chanderi Saree Designs भी करती हैं। अगर आप किसी खास फंक्शन को ज्वाइन कर रही हैं और चंदेरी साड़ी के कलेक्शंस पर नजर डालेंगे तो आपका स्टाइल भी बरकरार रहेगा। यहां पर आपको केवल सिंपल और सोबर डिजाइन वाली साड़ियां देखने को मिलेगी इसके अलावा चंदेरी साड़ियों के लिए खास डिजाइंस महिलाओं को बहुत पसंद आ रहे हैं।
चंदेरी साड़ी के बेस्ट डिजाइंस
बॉर्डर वर्क साड़ी – Boarder Work Saree
अगर आपको प्लेन साड़ी पहनने का शौक है तो आप कुछ इस तरह की सिर्फ बॉर्डर वर्क वाली चंदेरी साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी बहुत सोबर लगती है। साथ ही इस तरह की साड़ी आप किसी भी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी को नया लुक देने के लिए आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।
फूल वर्क चंदेरी साड़ी – Full Work Chanderi Saree
अगर आप लाइट वेट फुल वर्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो इस तरह की चंदेरी साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी छोटे या बड़े फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं। हेयर स्टाइल के लिए जूड़ा बनाएं और जूड़े को गजरे से सजाएं। जूड़े को गजरे की मदद से अच्छे से ढकने की कोशिश करें ताकि जूड़ा थोड़ा भारी लगे। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 2000 से 3000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।
स्ट्रिप्स चंदेरी साड़ी – Strips Chanderi Saree
इस तरह की साड़ी का डिजाइन काफी मॉडर्न लगता है। साथ ही आप इस तरह की साड़ी को नॉर्मल वियर से लेकर फॉर्मल वियर तक कभी भी, कहीं भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। अगर आप इस स्टाइल की साड़ी के साथ झुमकी पहनेंगी तो आपका लुक बेहद स्टाइलिश लगेगा। ऐसी साड़ी आपको बाजार में लगभग 700 रुपये से 1000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।