HomeफैशनBridal Payal Designs: अपने ब्राइडल लुक को बनाना है...

Bridal Payal Designs: अपने ब्राइडल लुक को बनाना है स्पेशल, तो ट्राई करें लेटेस्ट डिजाइन वाले पायल

Bridal Payal Designs: भारतीय संस्कृति में पायल का सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रहा है प्राचीन काल से लेकर अब तक महिलाएं पैरों में पायल पहनती हैं। समय के साथ-साथ हम मार्केट में अलग-अलग और बेहतरीन डिजाइन के पायल भी मिलने लगे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ब्राइडल सिल्वर पायल के डिजाइंस दिखाने वाले हैं जो आपके दुल्हन वाले लुक को कंपलीट करेगा।

ब्राइडल लुक को कंप्लीट करेंगे ये पायल

इतना ही Bridal Payal Designs नहीं अगर आप अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही है तो सुहाग की निशानी पर भी खास ध्यान दीजिए इसके साथ ही आपके पैरों की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी। इस समय मार्केट में दुल्हन की खास डिमांड चल रही है जिसके आधार पर नीचे कई सारे पायल के डिजाइंस दिए गए हैं जो दुल्हनों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। अगर आपकी शादी में बहुत कम दिन बचे हैं तो आप इन पायल के डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

कुंदन पायल – Kundan Payal

सिर्फ कुंदन या मोतियों से बने हार या झुमके ही नहीं बल्कि अब पायल भी फैशन में आ गई हैं। इसे पहनने के बाद यह बेहद रॉयल लुक देता है। गोल्ड प्लेटेड पायल पर मोतियों और स्टोन्स का काम बेहद खूबसूरत लगता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह पायल ज्यादा भारी नहीं है इसलिए आप इसे डेली वियर में भी कैरी कर सकती हैं।

फ़ूल लेंथ पायल – Full Payal

हाथों के लिए इस तरह की एक्सेसरी आपने आज तक देखी होगी! लेकिन आजकल दुल्हनें इस तरह की पायल पहन रही हैं। शादी के बाद जब किसी लड़की के पैरों में मेहंदी लगती है तो ये भारी पायल बेहद खूबसूरत लगती हैं।

सिल्वर पाजेब – Silver Pajeb

चांदी की पायल सदाबहार होती है और हर लड़की को पसंद आती है। अक्सर शादी के दौरान लड़कियों को इस तरह की पायल मिलती है। लेकिन ये हैवी और घुंघरू पायल हर इंडियन और वेस्टर्न लुक पर सूट करती है।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version