HomeफैशनBridal Fashion: शादी के बाद जीतें ससुराल वालों का...

Bridal Fashion: शादी के बाद जीतें ससुराल वालों का दिल, रोजाना पहनें ये स्टाइलिश साड़ियां

Bridal Fashion: महिलाएं फैशन के मामले में सबसे आगे रहती हैं वही बात अगर साड़ियों की हो तो हर किसी को साड़ी पहनना बहुत पसंद होता है लेकिन आज हम शादी के बाद अपने ससुराल वालों का दिल कैसे जीत सकती हैं यह बताएंगे। शादी के बाद ऐसा होता है कि मेहमान दुल्हन Bridal Fashion को देखने आते हैं ऐसे में इस आर्टिकल में बताई गई साड़ियों के कलेक्शंस आप ट्राई करती हैं तो मेहमानों के साथ-साथ परिवार वालों के दिल में खास जगह बना पाएंगे। इतना ही नहीं साड़ी में एक महिला बेहद ही खूबसूरत लगती है अगर आपको भी साड़ियां पहनना पसंद है तो एक नजर नीचे दिए गए साड़ियों के कलेक्शन पर जरूर डालिए।

Bridal Fashion

बनारसी साड़ी – Banarasi Saree

नई दुल्हनों पर ज्यादातर लोगों को बनारसी साड़ी पसंद आती है। ऐसे में आप अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए बनारसी साड़ी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बनारसी साड़ियाँ अधिकतर चमकीले रंगों में आती हैं।

Bridal Fashion

चिकनकारी साड़ी – Chikankari Saree

अगर आपको हल्की साड़ियां पसंद हैं तो आप लखनऊ की मशहूर चिकनकारी वर्क वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। चिकनकारी वर्क की साड़ियाँ पेस्टल रंगों में उपलब्ध हैं। ऐसे में आजकल की लड़कियां भी इसे काफी पसंद करती हैं.

Bridal Fashion

कांजीवरम साड़ी – Kanjiwaram Saree

नई दुल्हनों के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन माना जाता है। अगर आप शादी के तुरंत बाद किसी के घर जा रही हैं तो कांजीवरम सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles