HomeफैशनBridal Earrings Designs: दुल्हन कानों में पहने ये हेवी...

Bridal Earrings Designs: दुल्हन कानों में पहने ये हेवी ब्राइडल झुमके, मिलेगा अट्रैक्टिव लुक

Bridal Earrings Designs: एक दुल्हन के लिए अपनी शादी वाला दिन बेहद ही खास होता है इसके लिए वह यूनिक और क्लासी तरीके से तैयार होना पसंद करती है हमारे लहंगे और मेकअप के बाद सबसे ज्यादा जरूरी होता है एसेसरीज जो हमें अट्रैक्टिव लुक देते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको ब्राइडल हैवी इयररिंग्स के डिजाइंस दिखाएंगे जो दुल्हन को बहुत पसंद आएगा। वैसे भी लड़कियां Bridal Earrings Designs हैवी और डिजाइनर गहने पहनना पसंद करती हैं अगर आप भी कुछ इस तरह का चॉइस रखती है तो नीचे दिए गए इयररिंग्स के डिजाइंस आपको पसंद आएंगे। शादी के दिन ब्राइडल का लहंगा हो या फिर रहना हर चीज हैवी होना चाहिए तभी पूरा लुक अट्रैक्टिव नजर आता है। अगर आप भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहती है अपने लुक को खूबसूरत बनाना चाहती है तो नीचे दिए गए झुमके डिजाइंस को ट्राई करें।

दुल्हन के लिए बेस्ट है हैवी झुमका इयररिंग्स

फूलदार झुमका

कई बार दुल्हनें हल्के नेकपीस के साथ हैवी ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। खासतौर पर हैवी ईयररिंग्स पहनना हर दुल्हन की पहली पसंद होती है। लेकिन यह भी जरूरी है कि ईयररिंग्स आपके ज्वेलरी सेट से मेल खाते हों। इसके लिए आज हम आपको ईयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइन दिखाएंगे, जो अलग-अलग तरह के ब्राइडल सेट के साथ अच्छे लगेंगे।

फ्लोर झुमका

ये ईयररिंग्स के काफी पुराने डिजाइन हैं। लेकिन आज भी महिलाएं इस तरह के ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। खासकर शुद्ध सोने के सेट में आपको ऐसे इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे। ऐसी झुमकी को आप सिर्फ ब्राइडल लहंगे के साथ ही नहीं बल्कि किसी भी हैवी साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

गोल्डन झुमका

यह भी ईयररिंग्स का पुराना डिजाइन है, लेकिन अब इस तरह के डिजाइन में कुछ नयापन देखने को मिल सकता है। इस तरह के ईयररिंग्स आपको गोल्ड और आर्टिफिशियल दोनों में मिलेंगे। इस तरह के ईयररिंग्स को आप किसी भी गोल्ड सेट के साथ कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, मल्टी कलर बीड्स और स्टोन वर्क वाले ऐसे ईयररिंग्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इसे आप सिर्फ ब्राइडल लहंगे के साथ ही नहीं बल्कि शादी के बाद हैवी सलवार सूट या हैवी साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version