HomeफैशनBridal Blouse Designs: होने वाली दुल्हन के लिए बेस्ट...

Bridal Blouse Designs: होने वाली दुल्हन के लिए बेस्ट है ब्लाउज के ये कलेक्शंस, अपनी वेडिंग पर करें ट्राई

Bridal Blouse Designs: एक दुल्हन के लिए उसका पूरा कंपलीट लुक बहुत मायने रखता है वेडिंग सीजन भी शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं अपने आउटफिट को लेकर काफी कन्फ्यूज रहती हैं। अगर आपने अपना ब्राइडल लुक वाला आउटफिट रेडी करवा लिया है और अपने ब्लाउस को लेकर कन्फ्यूज है तो आपको यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए। आपके यहां पर ब्लाउज के एक से बढ़कर एक डिजाइंस Bridal Blouse Designs दिखाए गए हैं जो आपको स्टाइलिश लुक देने वाले हैं। महिलाएं अपने लुक को फैशनेबल बनाने के लिए मार्केट से डिजाइनर साड़ी खरीद कर लाती हैं लेकिन डिजाइनर साड़ी के साथ बहुत जरूरी है कि हम एक स्टाइलिश ब्लाउज भी कैरी करें तभी पूरा लुक कंप्लीट नजर आता है। इस आर्टिकल में आपको ब्राइडल लुक वाले एक से बढ़कर एक ब्लाउज के डिजाइंस मिलेंगे।

ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए बेस्ट ब्लाउज

Tissue blouse designs

टिश्यू ब्लाउज – Tisue Blouse

अगर आप वही सिंपल कपड़े का ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार टिश्यू ब्लाउज पहनें। आजकल इस फैब्रिक से बनी साड़ियां काफी चलन में हैं और पहनने के बाद अच्छी भी लगती हैं। इसके साथ आने वाला ब्लाउज दुल्हन के लिए बेस्ट है। इसमें आप रॉयल लुक देंगी। इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार नेक तैयार कर सकती हैं। चाहे वह लीफ स्वीटहार्ट नेकलाइन हो या राउंड शेप ब्लाउज। आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि यह तभी अच्छा लगेगा जब नेकलाइन पर अच्छी कढ़ाई होगी।

Kach work blouse designs

कच्छ वर्क ब्लाउज – Kachh Work Blouse

अगर साड़ी सिंपल है तो आप इसके लिए कच्छी वर्क वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। ये काफी भारी काम है. इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन भी मिलते हैं। आप चाहें तो इस ब्लाउज को मल्टी कलर में भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी पसंद के अनुसार नेकलाइन भी डिजाइन करवा सकती हैं। भारी कढ़ाई के कारण यह थोड़ा महंगा है।

Bandhani blouse designs

बांधनी ब्लाउज – Bandhani Blouse

शादी के बाद लड़कियों को हमेशा नई दुल्हन की तरह तैयार होना पड़ता है। इस वजह से उन्हें भारी कपड़ों की भी जरूरत होती है. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप चाहें तो हल्के वर्क वाली साड़ी खरीदकर उसके साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। यह दिखने के साथ-साथ पहनने में भी बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में सबसे अच्छा है कि आप या तो हॉल्टर नेक लाइन ब्लाउज़ डिज़ाइन करें। अन्यथा आप चाहें तो वी नेकलाइन ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles