Bridal Blouse Designs: हर लड़की को अपनी शादी के दिन का खास इंतजार होता है। वह अपने इस स्पेशल डे पर बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं। ब्राइड Bride अपनी शादी के तैयारियों में न जाने कितने महीनों पहले से जुट जाती हैं। बात चाहे फिर ब्राइइल लहंगे Bridal Lehenga की हो, मेकअप की या फिर एक्सेसरीज की वह इन सभी में सबसे ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव दिखना चाहती है क्योंकि वह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होती हैं। अगर आपकी भी जल्द शादी होने वाली हैं और आप अपने लहंगे को काफी ट्रेंडी ब्लाउज के साथ पेयरअप करना चाहते हैं, तो यहां पर आपको ट्रेंडी ब्राइडल ब्लाउज Bridal Blouse Designs के डिजाइन्स का कलेक्शन के बारे में बताया गया है।
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज Plunging Neckline Blouse
आप अपने ब्राइडल ब्लाउज के लिए प्लंजिंग नेकलाइन डिजाइन को भी ट्राय कर सकती हैं। यह डिजाइन आपके लुक को काफी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को बी-टाउन की सुपर स्टार कैटरीना कैफ Karina Kaff ने अपने वेडिंग डे पर पेयर किया था। आप कैटरीना के इस लुक को अपनी शादी पर रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ आप हेवी एक्सेसरीज पहन सकती है।
फुल स्लीव ब्लाउज Full Sleeves Bridal Blouse
आप अपने शादी के इस खास दिन पर फुल स्लीव के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। इसे आप स्क्यूर और वी शेप में डिजाइन करवा सकती हैं। यह डिजाइन आप पर काफी सुंदर लग सकता है।
नेक ब्लाउज Neck Blouse For Bride
यह डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है। अगर आपके लहंगे का डार्क शेड में है, तो आप इस तरह के नेक ब्लाउज डिजाइन Neck Blouse design को पेयरअप करें। यह डिजाइन आपको काफी रॉयल लुक देता है। इसे आप अपनी पसंद से फुल लेंथ या हाफ में सिलवा सकती हैं। इसमें आप डीप-वी नेक और स्वीट हार्ट नेक डिजाइन भी ट्राय कर सकती हैं।
सीक्विन ब्लाउज Sequin Blouse
आजकल सीक्विन साड़ी हो या ब्लाउज Sequin Blouse लड़कियों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आपके लहंगा काफी हेवी और सीक्वेंस वाला है तो उसके साथ आप इस तरह के सीक्विन ब्लाउज को कैरी कर सकते हैं और अपने ब्राइडल लुक को एक क्लासी बना सकती हैं।
आइवरी ब्लाउज Ivory Bridal Blouse
अगर आप अपनी शादी पर सिंपल और एलिगेंट लुक को क्रिएट करना चाहती हैं। फिर आप आलिया भट्ट Alia Bhatt के वेडिंग आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं। आलिया का यह लुक लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। आप अपने शादी के स्पेशल डे पर इस ब्लाउज से इंस्पायर हो सकते हैं।
Tips: शादी के दिन इस लहंगे को कैरी करने से पहले उसकी फिटिंग चेक करें। साथ ही अपने बॉडी स्ट्रक्चर के अकॉर्डिंग ही अपने लिए ब्लाउज डिजाइन को सलेक्ट करें।
यह भी पढ़ें: Sleeveless Blouse Design: स्टनिंग लुक के लिए साड़ी के साथ इन ट्रेंडिंग स्लीवलेस ब्लाज को करें कैरी