HomeफैशनBlouse Sleeves For Fat Arms: मोटी बाजुएं भी दिखेगी...

Blouse Sleeves For Fat Arms: मोटी बाजुएं भी दिखेगी पतली, ट्राई करें ये स्लीव्स डिजाइंस

Blouse Sleeves For Fat Arms: महिलाएं तरह-तरह की साड़ियां पहनती है लेकिन अगर ब्लाउज सही तरह का ना हो तो पूरा लुक खराब हो जाता है। कई बार ऐसा होता है कि जो महिलाएं थोड़ी फैटी होती हैं वह ब्लाउज के डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं इस आर्टिकल में Blouse Sleeves For Fat Arms आपको एक से बढ़कर एक बेस्ट डिजाइंस देखने को मिलेंगे। अगर आप सही डिजाइन के ब्लाउज का चुनाव नहीं करती है तो अच्छी से अच्छी साड़ी भी बेकार लगती है। अगर अपने सभी ब्लाउज चुना है तो सिंपल साड़ी के साथ भी आपका लुक स्टाइलिश नजर आता है।

Blouse Sleeves For Fat Arms:

फूल स्लीव्स ब्लाउज – Full Sleeves Blouse

फुल स्लीव ब्लाउज में आपको एक नहीं बल्कि कई पैटर्न देखने को मिलेंगे। इसे आप पतली और मोटी बाजुओं के हिसाब से अलग-अलग तरह से डिजाइन कर सकते हैं। अगर आपकी बाजुओं पर ज्यादा चर्बी है तो आपको प्लीटेड स्लीव्स बनवानी चाहिए। स्लीव्स पर प्लीट्स की वजह से आपके हाथों की चर्बी दिखाई नहीं देती है। आप आस्तीन में कलाई की तरफ मोटा गोटा या लेस आदि भी लगवा सकती हैं। इससे स्लीव्स और भी ज्यादा डिजाइनर दिखती हैं।

Blouse Sleeves For Fat Arms:

बटरफ्लाई ब्लाउज स्लीव्स – Butterfly Blouse Sleeves

हमारे बीच ऐसी कई महिलाएं हैं जिनके कंधे काफी चौड़े होते हैं और इस वजह से हाथ ऊपर से काफी मोटे नजर आते हैं। ऐसे में आप कंधों और बाजुओं की चर्बी को छिपाने के लिए बटरफ्लाई स्लीव्स बना सकती हैं। इससे हर किसी का ध्यान आपकी स्लीव्स के डिजाइन पर रहेगा। बटरफ्लाई स्लीव्स में भी आपको कई पैटर्न देखने को मिलेंगे, लेकिन तस्वीर में दिख रहा पैटर्न मोटी स्लीव्स वाली महिलाओं के लिए बेस्ट रहेगा।

Blouse Sleeves For Fat Arms:

बेल स्लीव्स डिजाइंस – Bel Sleeves Designs

बेल स्लीव डिज़ाइन किसी भी पारंपरिक पोशाक में पश्चिमी स्पर्श ला सकते हैं। इस तरह की स्लीव्स आप अपने ब्लाउज में भी बनवा सकती हैं। यह स्लीव डिज़ाइन पतली और मोटी दोनों तरह की बाजुओं पर अच्छा लगता है। यह आपको तय करना है कि आप बेल स्लीव्स में बड़ी या छोटी फ्रिल रखना चाहती हैं। अब आप डबल या ट्रिपल फ्रिल भी लगवा सकते हैं। आप जितनी ज्यादा फ्रिल लगाएंगी, आस्तीन उतनी ही भारी दिखेगी, इसलिए मोटी बाजुओं पर सिंगल फ्रिल ही लगाना चाहिए।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles