Blouse Designs: महिलाओं को खूबसूरत दिखने बहुत अच्छा लगता है इसके लिए वह एक से बढ़कर एक आउटफिट ट्राई करती हैं। वहीं बात जब साड़ी की आती है, तो महिलाएं ब्लाउज को लेकर अक्सर कंफ्यूज रहती हैं। इसके लिए आज इस आर्टिकल में आपके लिए सॉल्यूशन दिया गया है। अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए ब्लाउज के डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं क्योंकि यह डिजाइंस किसी भी साड़ी के साथ काफी परफेक्ट मैच हो जाते हैं।अगर आप इन डिजाइंस को ट्राई करते हैं तो आपका साड़ी Saree Blouse Designs वाला लुक भी एकदम अट्रैक्टिव नजर आएगा।
महिलाओं के लिए ब्लाउज के परफेक्ट कलेक्शंस
आपको बता दे कि इस साल महिलाओं ने ब्लाउज के इन सभी डिजाइंस को काफी पसंद किया है और यह सभी साड़ियों के साथ मैच भी हो जाता है। कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं ब्लाउज के कुछ यूनिक डिजाइन को ट्राई करना चाहते हैं इसके लिए नीचे दिए गए डिजाइंस काफी परफेक्ट होंगे।
सिंपल ब्लाउज – Simple Blouse Design
अगर आप सिंपल ब्लाउज में हल्का डिजाइन चाहती हैं, तो इस तरह का बोट नेक डिजाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। ब्लाउज के लिए पिच रंग का यह डिज़ाइन कोहनियों पर ब्रोकेड के साथ आ रहा है। इस पर गोल्डन कलर का जरी का काम है।
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज – Neck Blouse Design
आकर्षक और क्लासी पर्सनैलिटी के लिए आप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। कॉकटेल पार्टी, रिसेप्शन, ऑफिस पार्टी में पहनने के लिए यह बिल्कुल लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन है। स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन में आप बोल्ड और कॉन्फिडेंट दिखेंगी।
स्टोन वर्क – Stone Work Blouse Design
अगर आप स्टोन वर्क वाले कढ़ाई वाले ब्लाउज की तलाश में हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। मिरर वर्क के साथ आने वाले इस साड़ी ब्लाउज डिज़ाइन में कोई आस्तीन नहीं है। यह ब्लाउज स्टाइलिश नेकलाइन के साथ आता है, जो आपको क्लासी लुक देगा।
वी नेक डिजाइन – V Neck Blouse Design
वी नेक डिजाइन वाला यह ब्लाउज पीस जादुई है और क्लासिक स्टाइल पसंद करने वालों के लिए एकदम सही प्रेरणा है। मुलायम जॉर्जेट फैब्रिक से बने इस ब्लाउज पर सफेद धागे का काम किया गया है और यह इसे बेहद खूबसूरत लुक देता है।
Read More: Pakistani Mehndi Design: शादी में ट्राय करें ये ट्रेंडी पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन