HomeफैशनBlack Dress Ideas: यहां है ब्लैक ड्रेस के कई...

Black Dress Ideas: यहां है ब्लैक ड्रेस के कई सारे ऑप्शंस, किसी भी पार्टी में मिलेगा स्टाइलिश लुक

Black Dress Ideas: अक्सर महिलाओं को ब्लैक ड्रेस काफी पसंद आता है अगर आप भी ब्लैक ड्रेस की दीवानी है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़िए। जब भी हम मार्केट में किसी ड्रेस की खरीदारी करने जाते हैं तो सबसे पहले हम ब्लैक ड्रेस चुनते हैं इतना ही नहीं यह महिलाओं पर काफी सूट भी करता है ब्लैक ड्रेस स्टाइलिश लुक देता है और सुंदर दिखता है। अगर आपके शरीर का आकार जो भी हो अगर आप ब्लैक ड्रेस Black Dress Ideas ट्राई करें तो इससे आप पतली दिखेंगे। महिलाएं ब्लैक ड्रेस पहन कर गजब ही नजर आती है अगर आप किसी पार्टी को ज्वाइन करने वाली है और अभी तक आपने अपने ड्रेस को लेकर सिलेक्शन नहीं किया है तो नीचे दिए गए ब्लैक ड्रेस ट्राई करें।

महिलाओं के लिए बेस्ट है ये ब्लैक ड्रेस कलेक्शंस

Black Dress Ideas

प्लाजो पैंट जैकेट ड्रेस – Plazo Pant Jacket

अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो आप प्लाजो पैंट को जैकेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसा ही एक तरीका माधुरी दीक्षित ने भी आजमाया है. इस पर फ्लोरल प्रिंट है और इस फैब्रिक को शिमरी चुना गया है ताकि जब कोई इसे पार्टी में पहने तो यह खूबसूरत दिखे। उनके इस लुक को तरंग अग्रवाल ने तैयार किया है। आप भी ऐसे ही आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। अगर आप इसे बाजार से खरीदते हैं तो यह आपको 2000 से 2500 रुपए तक मिल जाएगा।

Black Dress Ideas

बोडीकॉन ब्लैक ड्रेस – Bodycon Black Dress

नाइट पार्टी के लिए सोनाक्षी सिन्हा का ये लुक बहुत अच्छा है। इसमें उन्होंने बॉडीकॉन शॉट ड्रेस को स्टाइल किया है। जिसमें मिरर वर्क जैसा पैटर्न डिजाइन किया गया है। इस ड्रेस में वह बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं. आप इसे आज़मा सकते हैं. उनके इस लुक को तरंग अग्रवाल ने तैयार किया है। लेकिन आप मार्केट जाकर इस तरह की ड्रेस की शॉपिंग कर सकती हैं। जिसे आप अच्छे डिजाइन के साथ 1000 से 2000 रुपये में खरीद सकते हैं।

Black Dress Ideas

ब्लैक मैक्सी ड्रेस – Black Maxi Dress

अगर आप कहीं जाने का प्लान कर रही हैं तो इस ब्लैक मैक्सी ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। यह सबसे अच्छा और बढ़िया विकल्प है। इसमें आपको हर तरफ छोटे-छोटे प्रिंट मिलेंगे। साथ ही आपको अपर नेक पर भी अच्छा काम मिलेगा। आप इसे स्टाइल कर सकती हैं, यह देखने में बहुत खूबसूरत लगता है और आरामदायक भी है। आप चाहें तो इसके साथ स्नीकर्स को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप इसे बाजार से खरीदते हैं तो यह आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएगा.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles