HomeफैशनBichhiya Ideas: इस साल ट्रेंड में रहे बिछिया के...

Bichhiya Ideas: इस साल ट्रेंड में रहे बिछिया के ये डिजाइंस चौड़े पैर भी लगेंगे खूबसूरत

Bichhiya Ideas: महिलाएं सुहाग की निशानी को जरूर पहनती हैं अब चाहे सिंदूर हो मंगलसूत्र हो या फिर पायल। आज हम इस आर्टिकल में बिछिया की बात कर रहे हैं जो की सुहाग की बड़ी निशानी होती है सुहागन महिलाएं पैरों में बिछिया को पहनना पसंद करती है। वही बदलते जमाने और बदलते फैशन ट्रेंड में बिछिया के कई डिजाइंस आपको आसानी से मिल जाते हैं।

चौड़े पैरों के लिए बिछिया डिजाइंस

इतना ही नहीं इन खूबसूरत डिजाइन से आपके पैर भी काफी खूबसूरत लगते हैं लेटेस्ट फैशन की बात करें तो आप अपने पैर के हिसाब से चुनाव कर सकती हैं। अक्सर ऐसा होता है कि महिलाओं के पर अलग-अलग आकार के होते हैं वहीं अगर आपके पैर चौड़े हैं तो यह डिजाइंस आपके पैरों में खूबसूरत लगेंगे।

घुंघरू डिजाइन – Ghungro Designs

बाजार में आपको पैरों की उंगलियों की कई वैरायटी मिल जाएंगी जिनमें घुंघरू डिजाइन समेत आपके पैरों के लिए कई डिजाइन देखने को मिलेंगे। इन्हें नया लुक देने के लिए आप एक नहीं बल्कि 2 से 3 उंगलियों वाली टो रिंग खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इसे कस्टमाइज करवाकर अपनी पसंद के मुताबिक पहन सकती हैं।

फ्लावर डिजाइन – Flower Designs Toe Ring

अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक बरकरार रखना चाहती हैं, तो इस तरह के फूलों के आकार की पायल अपने पैरों में पहन सकती हैं। इस तरह का डिज़ाइन लगभग हर शेप के पैरों की खूबसूरती को दोगुना करने में मदद करता है। इस विधि में आपको पत्तों के डिज़ाइन में बिछुआ भी देखने को मिलेगा।

स्टोन डिजाइन – Stone Designs For Toe Ring

अगर आप अपने पैरों में फैंसी डिजाइन वाली पायल पहनना चाहती हैं, तो स्टोन वाली इस खूबसूरत डिजाइन वाली पायल पहन सकती हैं। इसमें आपको अपनी पसंद के अनुसार कई अन्य रंगों में भी बिछिया आसानी से खरीदने को मिल जाएगी। इसमें ज्यादातर मैरून और हरा रंग पसंद किया जाता है।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version