HomeफैशनBengali Bridal Bun Hair Style: ब्राइडल लुक को बनाना...

Bengali Bridal Bun Hair Style: ब्राइडल लुक को बनाना है यूनिक, तो ट्राई करें बंगाली बन हेयर स्टाइल

Bengali Bridal Bun Hair Style: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है अगर आप एक महिला है और आपकी शादी हो रही है तो आप अपने लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक पर खास ध्यान दे रही होगी। अगर हेयर स्टाइल की बात है तो आपको नीचे दिए गए कुछ डिजाइंस जरूर ट्राई करना चाहिए। बंगाली वेडिंग की बात करें तो ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए नीचे दिए गए बंगाली बन हेयर स्टाइल Bengali Bridal Bun Hair Style काफी परफेक्ट लगेंगे।

दुल्हन पर खूब जचेगा ब्राइडल बन हेयर स्टाइल

आपको बता दें कि एक दुल्हन के लिए उसके कपड़े और गहने के बाद हेयर स्टाइल भी काफी मायने रखते हैं अगर आप पार्लर में तैयार हो रही है तो हेयर स्टाइल्स के यह डिजाइंस जरूर माइंड में रखें। नीचे दिए गए बंगाली बन हेयर स्टाइल इतने अच्छे हैं कि आपका ब्राइडल लुक एकदम कंप्लीट नजर आएगा।

Bengali Bridal Bun Hair Style

ब्राइडल बन – Bridal Bun

बंगाली ब्राइडल बन बनाना बहुत आसान है और अगर आपका माथा चौड़ा है और आप दुपट्टा इस तरह लेना चाहती हैं कि आपका हेयरस्टाइल भी दिखे तो आप बंगाली ब्राइडल हेयरस्टाइल बन ट्राई कर सकती हैं क्योंकि बंगाली दुल्हनों के सिर पर ताज होता है। उनका सिर. इसलिए उन्होंने सिर पर मिडिल पार्टिंग वाला हाई बन बनाया हुआ है। कभी-कभी इसे पफ से बनाया जाता है और कभी-कभी नहीं भी।

Bengali Bridal Bun Hair Style

एसेसरीज बन – Accessories Bun

बंगाली बन हेयर स्टाइल बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इस तरह के हेयरस्टाइल में चाहे आप जूड़ा चुनें या चोटी, हेयर एक्सेसरीज और गजरा अहम भूमिका निभाते हैं। आप नॉर्मल चोटी को भी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। अगर आपके पास जूड़ा है तो इसे चोटी की शुरुआत में लगाया जा सकता है। अब आपको अपने बालों को हेयर एक्सेसरीज से सजाना है। अपने गेटअप के हिसाब से हेयर एक्सेसरीज चुनें।

Bengali Bridal Bun Hair Style

फ्लोरल बन – Floral Bun 

अगर आप उन दुल्हनों में से हैं जिन्हें या तो अपने बालों पर नेट का दुपट्टा पहनना पड़ता है या फिर सिर नहीं ढकने वाली हैं तो फ्लोरल हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट हो सकता है। अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में भी ऐसा ही फ्लोरल बन हेयरस्टाइल बनाया था।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles