Bangles Designs: लोहड़ी का त्यौहार आ रहा है ऐसे में महिलाएं अपनी साड़ियों की मैचिंग की चूड़ियां जरूर पहनेगी अगर आप भी ऐसा कर रही है तो नीचे दिए गए चूड़ियों के डिजाइंस जरूर ट्राई कीजिए। लेटेस्ट डिजाइन वाले चूड़ियों के कलेक्शंस आपके एथनिक लुक को अट्रैक्टिव बना देंगे इतना ही नहीं यह साड़ी और ज्वेलरी के साथ कलर कंट्रास्ट का खास ख्याल भी रखते हैं। अगर आप अपनी साड़ी से मैचिंग ज्वैलरी और चूड़ियों को लेकर कन्फ्यूज है तो आज के ट्रेंडी बैंगल्स डिजाइंस Bangles Designs देखिए। लोहड़ी के त्योहार पर हर महिला अपने लुक को बेहद ही खूबसूरत बनाना चाहती है अगर आप भी अपने आउटफिट से लेकर गहने तक का सही चुनाव कर रही है और चूड़ियों का चुनाव करने में पीछे रह जाती है तो पूरा लुक खराब हो जाएगा। नीचे दिए गए चूड़ियों के डिजाइंस आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे।
लोहड़ी के लिए बेस्ट है चूड़ियों के यह डिजाइंस
हरी चूड़ियां – Green Bangles
हरी चूड़ियां महिलाओं को बहुत पसंद होती है साथ ही इसमें कड़े का स्टोन वर्क भी दिया गया है जो की काफी अच्छा लग रहा है महिलाओं की हाथों की खूबसूरती इन चूड़ियों से बढ़ जाएगी। हरी चूड़ियां लगभग हर तरह के आउटफिट के साथ खूबसूरत लगती हैं। इस तरह के बैंगल सेट में आप चौड़ी और पतली चूड़ियों के सेट को कस्टमाइज करके पहन सकती हैं। इसके लिए आप गोल्डन कलर का ब्रेसलेट सेट चुनें।
मल्टी कलर चूड़ियां – Multi Colour Bangles
मल्टी कलर चूड़ियों की बात करें तो यह ऐसी चूड़ियां होती हैं जो की किसी भी कलर की साड़ी के साथ मैच हो जाती हैं। अगर आप अपनी साड़ी से चूड़ियों को मैच करने को लेकर कन्फ्यूज है तो आपके बिना सोचे समझे इन मल्टी कलर चूड़ियों के साथ कांबिनेशन बना लेना चाहिए। हल्के रंग से लेकर गहरे शेड के कपड़ों के साथ मल्टी कलर चूड़ी सेट खूबसूरत लगेगा। इस तरह की चूड़ी के साथ आप पतली डिजाइन वाली चमकदार चूड़ी भी पहन सकती हैं। मल्टी कलर चूड़ियों में आपको मीडियम चौड़ाई की चूड़ियों के कई डिजाइन देखने को मिलेंगे। भारी हाथों पर इस तरह का डिजाइन बेहद खूबसूरत लगेगा।
मोती डिजाइन चूड़ियां – Moti Design Bangles
मोतियों वाली चूड़ियां महिलाओं को काफी पसंद आ रही है इतना ही नहीं यह साड़ी के साथ बेहद ही खूबसूरत लगेगी आप इसे किसी भी सिंपल साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप सटल और सिंपल डिजाइन वाली चूड़ियां पहनना चाहती हैं, तो आप पर्ल ब्रेसलेट के साथ लाइट कलर कॉम्बिनेशन में इस तरह का चूड़ी सेट चुन सकती हैं और इसे लगभग हर तरह के लुक के साथ पहन सकती हैं। अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है तो ऑफ व्हाइट की जगह पीच या पिंक कलर चुनें।