HomeफैशनAnarkali Suit Designs: किसी भी त्यौहार पर ट्राई कर...

Anarkali Suit Designs: किसी भी त्यौहार पर ट्राई कर सकती हैं अनारकली के ये सूट्स, देखिए लेटेस्ट डिजाइंस

Anarkali Suit Designs: किसी भी त्यौहार की बात आती है तो हमारे मन में ट्रेडिशनल लोक आता है वही महिलाएं अक्सर त्योहार पर ट्रेडीशनल आउटफिट ही पहनना पसंद करती हैं। कुछ सूट और साड़ी ऐसे होते हैं जो इंडो वेस्टर्न की तरह लुक देते हैं आज के समय में मार्केट Anarkali Suit Designs में कई तरह के सूट मौजूद है। लेकिन आज हम अनारकली सूट की बात कर रहे हैं जो कि किसी भी त्यौहार पर महिलाओं को खूबसूरत बना देते हैं। आज इस आर्टिकल में अनारकली सूट के एक से बढ़कर एक डिजाइंस दिखाए गए हैं जिन्हें आप किसी भी त्यौहार पर पहन सकती हैं। अगर आप स्पेशल ऑकेजन या फिर किसी त्योहार पर आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज है तो अनारकली के कई सारे ऑप्शंस नीचे दिए गए हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

महिलाओं पर खूब जचेगा अनारकली सूट

Anarkali Suit Designs

अंगरखा स्टाइल अनारकली

आजकल अंगरखा डिजाइन काफी ट्रेंड में है। लड़कियां ऐसी कुर्तियां और सूट पहनना बहुत पसंद करती हैं। ऐसे ही खूबसूरत सूट आप आने वाले त्योहारों में भी पहन सकती हैं। इस स्टाइल के सूट आपको कई अलग-अलग फैब्रिक और डिजाइन में मिल जाएंगे। तो इस बार त्योहारों के दौरान गुजराती स्टाइल अंगरखा अनारकली सूट को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।

Anarkali Suit Designs

पैनल्ड स्टाइल अनारकली

इस स्टाइल के सूट देखने में तो बेहद खूबसूरत लगते हैं लेकिन इन्हें पहनने के बाद हमारी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। आने वाले त्योहारों में आप भी ऐसा ही अनारकली सूट पहन सकती हैं। आपको पैनल सूट या कुर्ती के कई डिजाइन मिल जाएंगे, जैसे सिंगल पैनल या लेयर्ड पैनल कुर्ती। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी डिजाइन कैरी कर सकती हैं और हैवी वर्क वाला सूट भी ले सकती हैं।

Anarkali Suit Designs

सिंपल अनारकली सूट

आजकल लड़कियां सिंपल सूट को ज्यादा महत्व दे रही हैं क्योंकि आप जितनी सिंपल दिखेंगी उतनी ही प्यारी लगेंगी। आप किसी भी डिजाइन का सिंपल अनारकली सूट ले सकती हैं और उसके साथ हैवी ईयररिंग्स पहन सकती हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सूट सिलवा सकती हैं जैसे फुल स्लीव, बैक डीप नेक या पलाज़ो स्टाइल।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles