Winter Hair Care Tips: दिवाली का फैस्टिवल (diwali festival) खत्म होते ही एकदम सबुह-शाम के समय ठंड भी बढ़ने लगी है। ऐसे में कोई भी काम करने का अधिक मन नहीं करता है। खासतौर से मॉर्निंग के टाइम पर जल्दी उठना और अपने बालों को ठंडे पानी से धोना। सर्दियों के समय तो जहां एक तरफ किसी का मन अपने गर्म-गर्म कंबल और रजाई को छोड़ने का नहीं करता है। वहीं, दूसरी तरफ ठंडे पानी से बालों को धोने (hair wash) की बात सोचना भी बहुत खतरनाक लगता है। ठंडे पानी से बचने के लिए अधिकतर लोग गर्म पानी से हेयर वॉश करना ज्यादा सही मानते हैं। लेकिन गर्म पानी से बाल धोने पर उनके डेमेज और रफ होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। आज इस आर्टिकल में आपको सर्दियों में बालों (Winter Hair Care Tips) को किस तरह से धोया जाएं उसके बारे में बताया गया है।
इस तरह से बालों को करें वॉश
एक बात का हमेशा ध्यान रखा जाएं, कि बालों को धोने से पहले उसे कंघी से अच्छे प्रकार से सुलझाना चाहिए। बालों को सुलझाने के बाद पानी को गुनगुना गर्म करें। यदि आप ठंड से बचने के लिए अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे आपके बालों पर सीधा नेगेटिव असर पड़ता है, जो बालों के लिए बिल्कुल भी सहीं नहीं है। इसके अलावा बालों पर शैंम्पू (shampoo) डायेरक्ट स्कैल्प पर न लगाते हुए पानी के साथ मिक्स करके इस्तेमाल करना चाहिए। बालों को धोने के बाद गीलों बालों पर कंघी करने की गलती भूल कर भी न करें।
गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल Winter Hair Care Tips
सर्दियों में लोग गर्म पानी से अपने बालों को धोना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन गर्म पानी से बालों को धोने से उनमें हेयरफॉल की समस्या काफी हद तक बढ़ जाती हैं। इसके अलावा बालों में खुजली, डैंड्रफ की परेशानी भी अधिक देखने को मिलती है। इन सभी तरह की दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए गर्म पानी की जगह आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना बालों के लिए कर सकते हैं। गुनगुना पानी सर्दियों के समय बालों के लिए अच्छा साबित होता है और यह बालों की नमी को बनाए रखता है। इसके अलावा आप ठंडे पानी का भी उपयोग बालों को धोने में कर सकते हैं।
इन तेलों को करें बालों में अप्लाई
जिस तरह शरीर को काम करने के लिए उसका खाना खाना बहुत जरुरी होता है। ठीक उसी प्रकार से बालों को मजबूत, लंबे, काले और घने बनाए रखने के लिए उनकी ऑयलिंग करना भी बहुत जरुरी होता है। सर्दियों के मौसम में सभी तरह के तेल बालों के लिए सही नहीं होते है। इन दिनों में डैंड्रफ( dandruff) और खुजली जैसी प्रॉब्ल्मस से बचने के लिए आपको बालों में नारियल का तेल, बादाम का तेल, आंवला का तेल अप्लाई करना चाहिए। आजकल लोग बालों में तेल लगाना कम पसंद करते हैं। ऐसे में आप बालों को धोने से कुछ घंटें पहले अच्छे से बालों में मालिश कर सकते हैं। ऐसा करने से बालों में चमक बनी रहती है।
Tips: बालों के लिए शैंम्पू चुनते समय हमेशा अपने बालों का खास ध्यान रखें। हफ्ते में 3 बार तो बाल आवश्य ही धोएं। आप्टर शैम्पू बालों पर कंडीशनर अप्लाई करना न भूलें। इसे बाल मुलायम और देखने में बेहद ही सुंदर लगते हैं। बालों का अच्छी तरह से सूखने के बाद ही उनमें कंघी करें।