Homeब्यूटीEyeliner Look: फैशन में ट्रेडिंग है विंग लाइनर, इस...

Eyeliner Look: फैशन में ट्रेडिंग है विंग लाइनर, इस तरह मिलेगा परफेक्ट लुक

Wing Eyeliner Look: हर महिला हर एक लड़की चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें इसके लिए फैशन के मामले में लड़कियां कभी भी कंप्रोमाइज नहीं करती है। वही इस समय नए फैशन ट्रेंड में विंग लाइनर महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है। हर महिला चाहती है कि वह खूबसूरत और बोल्ड दिखे वही अगर बात करें लेटेस्ट मेकअप ट्रेड की तो बोल्ड लुक के लिए विंग लाइनर काफी Wing Eyeliner Look पसंद किया जा रहा है।

यहां है खूबसूरत विंग आई लाइनर

इतना ही नहीं आप इस लुक को शादी के फंक्शन के लिए भी कैरी कर सकती हैं। लेकिन अगर आप किसी वेडिंग सीजंस को हटकर देखना चाहती है तो विंग आई लाइनर ट्राई कर सकती है यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। आज के समय में मेकअप ट्रेड की बात करें तो यह काफी बढ़ता ही जा रहा है जिसमें महिलाओं के लिए एक बेस्ट मेकअप बहुत जरूरी होता है।

बोल्ड विंग लाइनर लुक

आजकल सटल लुक काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस तरह का मेकअप आप दिन से लेकर रात के समय तक ट्राई कर सकती हैं। आपको बता दें कि ऐसा मेकअप ब्राइट और गहरे रंगों के साथ बहुत अच्छा लगेगा। अगर गुलाबी रंग आपकी त्वचा पर सूट नहीं करता तो आप भूरा रंग भी चुन सकते हैं। आंखों के मेकअप को और भी आकर्षक बनाने के लिए नकली पलकों का इस्तेमाल करें।

कैट विंग लाइनर लुक

वैसे तो कैट विंग आईलाइनर वेस्टर्न आउटफिट के साथ लगाया जाता है, लेकिन अगर आप अपने मेकअप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं, तो इस तरह का आई मेकअप आपके लिए बेस्ट रहेगा। आपको बता दें कि अगर आप इस तरह का आईलाइनर चुन रही हैं तो अपने आउटफिट को थोड़ा सा सटल रखें। इसके अलावा, आई बेस लगाने के बाद आंखों के ऊपर की क्रीज पर त्वचा से मेल खाता कोई भी बेज या न्यूट्रल रंग लगाएं। आप चाहें तो होठों के लिए ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

रेट्रो स्टाइल लाइनर लुक

यह आई मेकअप लुक 80 के दशक में पेश किए गए आईलाइनर से काफी मिलता-जुलता है। अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो इस तरह का आई लुक आप पर खूब जंचेगा। इस तरह के आई मेकअप को और भी बोल्ड बनाने के लिए आप रेड लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह का मेकअप खासतौर पर सफेद और गोल्डन रंग के आउटफिट के साथ खूबसूरत लगता है।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version