Homeब्यूटीWhite Hair in Young Age: इन घरेलू आइटम्स को...

White Hair in Young Age: इन घरेलू आइटम्स को करें अपने हेयर केयर रुटीन में शामिल, नहीं दिखेगा एक भी सफेद बाल

White Hair in Young Age: पहले के समय में 40-50 उम्र पार करने के बाद सफेद बाल (White Hairs) होना एक कॉमन बात थी। लेकिन आजकल के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव हो चुका है जिसके चलते सफेद बाल (Hair Care Tips) होने की समस्या कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिलती है। सफेद बालों के होने से कई बार लोगों के बीच में शर्मिंदगी भी महसूस होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको कुछ तरीके बताए जाएंगे, जिसकी मदद से आप अपने सफेद बालों (White Hair in Young Age) की समस्या से काफी राहत पा सकते हैं।

हिना मेहंदी का करें इस्तेमाल Apply Heena On Hairs

Apply Heena On Hairs

आप बालों को काले करने के लिए हिना मेहंदी का उपयोग किया जाता है। मेहंदी लगाते समय में आप उसमें रीठा, आंवला और शिकाकाई आदि भी मिला सकते हैं। इसे अच्छी तरह पानी में भिगोकर 40-45 मिनट तक लगाएं रखें। फिर बालों को पानी से धोएं। आप मेहंदी को महीने में एक बार बालों में अप्लाई कर सकते हैं।

नारियल तेल रहेगा बेस्ट 

Coconut Oil

अगर आप अपने सफेद बालों से परेशान हो गए हैं, तो नारियल तेल (Coconut oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं‌। आप बालों में अच्छी तरह नारियल ऑयल से मसाज करें। इसे मैलेनिन का प्रोडक्शन बढ़ता है। जिसे बालों का सफेद होना कम होता है।

बनाएं करी पत्ते का मास्क

Apply Curry leaves on hair

करी पत्ते (Curry Leaves) का हेयर मास्क अप्लाई करने से बाल काफी हेल्थी होते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको करी पत्ते को उबालकर अच्छे से पिसना है। फिर बालों में अप्लाई करें। करीब 20 मिनट सूखने के बाद आप इसे वॉश करें। इसे आपके बाल काफी हेल्थी रहते हैं।

अंडा करें अप्लाई Egg Apply On Hairs

Apply Egg on hair

बालों को काला और मुलायम बनाने के लिए आप अंडा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे के येलो वाले पार्ट को बालों पर अच्छे से लगाएं। अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को जल्दी से सफेद नहीं होने देता है। ऐसे में आप हफ्ते में एक बार अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tips: इसके अलावा आप बालों में दूध, प्याज का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Hair Fall Tips: बालों के टूटने की समस्या को रोकने के लिए इन होम रेमेडीज को अपनाएं

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version