Homeब्यूटीTulsi Vivah Mehndi Designs: हाथों पर खूब जचेंगे खास...

Tulsi Vivah Mehndi Designs: हाथों पर खूब जचेंगे खास तरह के मेहंदी के डिजाइंस, तुलसी विवाह पर करें ट्राई

Tulsi Vivah Mehndi Designs: महिलाओं को मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है इससे हमारे हाथों की शोभा भी बढ़ जाती है अक्सर महिलाएं किसी भी चीज त्यौहार में मेहंदी लगाना पसंद करती है क्योंकि मेहंदी के बिना कोई भी पर्व अधूरा होता है। महिलाओं के सोलह सिंगार में मेहंदी की अहम जगह होती है त्यौहार की बात की जाए तो तुलसी विवाह के दिन यदि आप मेहंदी लगाने वाली है तो नीचे Tulsi Vivah Mehndi Designs दिए गए डिजाइंस ट्राई करें। इंटरनेट पर आपको एक से बढ़कर एक मेहंदी के डिजाइंस मिल जाते हैं वही नीचे कुछ ऐसे यूनिक कलेक्शंस है जो आपको बेहद पसंद आएंगे। तो चलिए देखते हैं वह सारे डिजाइंस जिन्हें आप तुलसी विवाह के दिन ट्राई कर सकती है।

Tulsi Vivah Mehndi Designs

बेल मेहंदी डिजाइन – Bail Mehndi Design

अगर आप अपने हाथों पर मिनिमम डिजाइन की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो पिछले हाथ पर इस तरह की बेल डिजाइन बनवा सकती हैं। इसके लिए आप बेल के आकार में पत्ती और फूल के डिजाइन बना सकते हैं। इस तरह का डिज़ाइन बनाने के लिए आप कांटे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Tulsi Vivah Mehndi Designs

फ्लावर मेहंदी डिजाइन – Flower Mehndi Design

आजकल कटआउट डिजाइन काफी ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इस तरह की मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को बेहद मॉडर्न लुक देने में मदद करेगी। आप चाहें तो सिर्फ उंगलियों पर ही कट आउट पैटर्न बना सकती हैं। अगर आपकी हथेली छोटी है तो आप बारीक पैटर्न वाले डिजाइन बना सकते हैं।

peacock mehndi

पीकॉक मेहंदी डिजाइन – Peacock Mehndi Design

मोर डिजाइन वाली मेहंदी बेहद खूबसूरत लगती है। इस तरह के डिजाइन बनाने के लिए आप टूथपिक्स और ईयरबड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। मोर के अलावा आप उंगलियों के लिए भी पतली लाइन वाले डिजाइन बना सकते हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles