Homeब्यूटीTips For Healthy Skin: स्किन को फ्लॉलेस बनाने के...

Tips For Healthy Skin: स्किन को फ्लॉलेस बनाने के लिए स्किन केयर रुटीन में इन टिप्स को करें जरुर शामिल

Tips For Healthy Skin: हर औरत अपनी स्किन (Skincare) को लेकर ज्यादा केयरफुल रहती है। बढ़ती उम्र के साथ त्वचा अपनी चमक को खोने लगती हैं। यदि आप भी अपनी इस स्किन की सुंदरता को बनाए रखना चाहती हैं, तो अपनी स्किन टाइप के अनुसार उसका ध्यान रखना बेहद जरुरी है। आजकल महिलाएं स्किन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए कई सारे ट्रीटमेंट्स भी करते हैं। लेकिन इन‌ सबके बावजूद चेहरे को हेल्दी और क्लीन बनाए रखने के लिए आज यहां कुछ स्पेशल टिप्स (Tips For Healthy Skin) बताए जाएंगे। जिसे आप अपनी स्किन केयर रुटीन (Skin care Routine)  में जरुर फॉलो करें।

विटामिन – सी पर दें ध्यान

apply cream on face

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर मौजूद पोषक तत्व कम होने लगते हैं, जिस वजह से चेहरे की त्वचा ढीली और डल होने लगती है। इसलिए चेहरे पर विटामिन -सी युक्त प्रोडक्ट्स को अप्लाई करें। इसे स्किन एकदम हेल्दी रहती है। इसके लिए आपको विटामिन-सी युक्त सीरम, फेस ऑयल और क्रीम्स लगा सकती हैं। इसके अलावा आपके चेहरे के लिए अन्य विटामिन्स जैसे ई, डी भी जरुरी हैं।

खूब पानी पिएं

Drink Water for healthy face

फेस स्किन को ग्लोइंग और हाइड्रेट बनाएं रखने के लिए पानी पीना बेहद जरुरी है। आपको रोजाना 10-12 गिलास पानी का सेवन करना चाहिए। इसे चेहरे की ड्रायनेस और एक्नेस की समस्या भी कम होती हैं और चेहरा काफी चमकता है।

फ्रूट्स खाएं 

Eats fruits

बॉडी के साथ-साथ स्किन को क्लीन और रखने के लिए आप अपनी डाइट में फ्रूट्स भी शामिल कर सकते हैं। इसे चेहरा का ब्लड सर्कुलेशन काफी सही होता है। यदि आपको फ्रूट्स खाना पसंद नहीं हैं, तो आप जूस का सेवन भी कर सकते हैं।

चेहरे की मसाज करें

Do massage

यदि सही तरह से चेहरे की देखभाल नहीं की जाए, तो वह बढ़ती उम्र के साथ ढीली होने लगती हैं। इसलिए आपको अपनी स्किन को टाइट करने के लिए उसकी मसाज करना भी बहुत जरुरी है। इसे चेहरा काफी सुंदर लगता है। साथ ही चेहरे का एक्स्ट्रा फेट भी कम होता है।

यह भी पढ़ें: Skin Care Drinks: चेहरे को बनाना है ग्लोइंग, तो रोजाना सुबह पिएं ये स्किन केयर ड्रिंक्स

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version