Homeब्यूटीSummer Season Makeup: महिलाएं गर्मियों में ऐसा रखें अपना...

Summer Season Makeup: महिलाएं गर्मियों में ऐसा रखें अपना मेकअप लुक, बार-बार नहीं करना पड़ेगा टच-अप

Summer Season Makeup: गर्मियों के मौसम में मेकअप करना सबसे ज्यादा चुनौती पूर्ण होता है ऐसे में महिलाएं कंफ्यूज रहती हैं कि वह किस तरह का मेकअप करें, क्योंकि गर्मियों में मेकअप मेल्ट हो जाता है और चेहरा खराब दिखने लगता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको Summer Season Makeup गर्मियों के हिसाब से मेकअप के बारे में बताएंगे जिसके बाद आपको बार-बार टच-अप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महिलाएं अक्सर घर के काम के साथ-साथ बाहर भी ऑफिस जाते हैं कड़ी धूप के कारण सारा मेकअप पसीने के जरिए निकलने लग जाता है। आपको नीचे कुछ ऐसे मेकअप के बारे में बताया गया है जो पसीने के साथ बिल्कुल नहीं बहेगा और आपका स्टाइलिश लुक बना रहेगा।

पैची मेकअप

गर्मी के मौसम में महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर वह बहुत ज्यादा मेकअप लगा ले तो बात खत्म हो जाती है। वहीं, पसीने के कारण कई बार यह पैची-बिखरी दिखने लगती है। और जब न्यूट्रल लुक चाहिए होता है तो धूप और पसीने के कारण चेहरे से यह पूरी तरह गायब हो जाता है। ऐसे में गर्मी के मौसम में कई महिलाएं ऑफिस जाने के लिए मेकअप करना बंद कर देती हैं। क्योंकि अगर उनका मेकअप खराब हो जाए तो उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है। लेकिन इन टिप्स की मदद से गर्मी के मौसम में भी मेकअप खराब नहीं होगा।

फाउंडेशन या पाउडर

गर्मी के मौसम में मेकअप करने के लिए सही प्रोडक्ट्स का होना जरूरी है। क्योंकि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है मेकअप कैरी करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए गर्मी के मौसम में मेकअप के लिए फाउंडेशन या पाउडर का इस्तेमाल न करें। मेकअप सिंपल और हल्का रखें। जिसके लिए बीबी क्रीम का इस्तेमाल उचित रहेगा। या फिर टिंटेड मॉइस्चराइज़र या टिंटेड सनब्लॉक का उपयोग करें।

प्राइमर का इस्तेमाल

मेकअप से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना जरूरी है। यह मेकअप सेट रखता है. लेकिन अगर आप गर्मी के मौसम में प्राइमर लगाती हैं तो मेकअप फैलने का डर रहता है। इसलिए गर्मी के मौसम में केवल टी जोन एरिया पर ही प्राइमर लगाएं। या फिर इसे केवल चेहरे के तैलीय हिस्सों पर ही लगाएं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles