Homeब्यूटीOily Skin Tips: ऑयली स्किन से निजात पाने के...

Oily Skin Tips: ऑयली स्किन से निजात पाने के लिए विंटर में इस तरह के फेसवॉश का करें इस्तेमाल, चमक उठेगी त्वचा

Skin Care Tips For Oily Skin: अपने फेस की स्किन(Skin) को महिलाएं दाग और दानों से मुक्त कराने के लिए अलग-अलग स्किन केयर (Skin Care) करती रहती हैं। न जानें वह कितने रुपए हर महीने इन पर खर्च करती हैं। हर किसी की स्किन टाइप अलग होने की वजह से उनकी केयर भी अलग होती है। अगर आपकी स्किन भी ऑयली (Oily) है। जिसके कारण आपको हर 5 मिनट बाद वाइप की मदद से उसे (फेस) क्लीन करना पड़ता है या आप उसे पानी से धोती हैं। लेकिन इसे आपको बहुत दिक्कतें (Problem) होती है। आज यहां पर आपको इस ऑयली स्किन Skin Care से होने वाली परेशानियों को खत्म करने क लिए कुछ सामान्य टिप्स बताएं जाएंगे। जिसे आप अपने रुटीन (Skin care routine) में शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Weight Loss Tips at Home: अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल करने क लिए इन तरीकों को अपनाएं

इस फेसवॉश को करें अप्लाई Skin Care Tips For Oily Skin

ऑयली स्किन से हमेशा के छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आपको अपना फेस वॉश बदलने की जरुरत है। आप किस प्रकार के फेसवॉश को अपने चेहरे पर अप्लाई करती हैं, यह आपकी स्किन पर सूट होना जरुरी है। सर्दियों में ऑयली स्किन (Oily Skin In Winters) से छुटकारा पाने के लिए आपको विटामिन -सी से युक्त फेसवॉश का ही इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी स्किन के लिए एकदम बेस्ट है। यह आपके चेहरे पर मौजूद तेल को एकदम साफ कर देता है। जिसे आपके एक्ने की समस्या भी कम होती हुई नजर आती हैं। और आपका रंग भी साफ होता है।

जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर Skin Care

ऑयली स्किन से आराम पाने के लिए आपक जेल बेस्ड फेसवॉश भी सूट करते हैं। इसे आपका चेहरा हाईड्रेटड रहता है। इसके अलावा आपको हमेशा फेसवॉश के बाद फेस टोनर भी अप्लाई करना चाहिए। यह आपकी त्वचा को हेल्दी बनाने में मदद करती है। टोनर के बाद लास्ट स्टेप फेस को मॉइश्चराइज Moisturize रखना भी बेहद जरुरी होता है।

इस पैक का करें

ऑयली स्किन (Oily Skin) होने के कारण अपने चेहरे का थोड़ा ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि इस तरह की स्किन पर हर चीज आसानी से सूट नहीं करती हैं। ऐसे में आप दही को अच्छे से अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैँ और स्क्रबींग करें। ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद सारी गंदगी साफ हो जाती है। याथ ही मुल्तानी मिट्टी का पैक (Multani Miti Face Pack) बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। अन्यथा आप हल्दी, शहद और दही को मिलाकर तैयार पैक को अपने चेहरे पर ग्लोइंग स्किन बनाने के लिए लगा सकती हैं।

Tips: आजकल शादियों के सीजन में अगर आपकी भी ऑयली स्किन हैं, तो इस बात का रखें खास ध्यान मेकअप के दौरान आप लिक्विड प्रोडेक्ट्स का ही यूज करें। यदि आप मैट प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो कुछ समय बाद वह आपकी स्किन से हटने लगेगा। साथ ही चेहरे को काला कर देगा।

यह भी पढ़ें : Side effects of Leaving Oil on Hair: ज्यादा देर बालों में तेल लगाएं रखने से हो सकती हैं ये प्रॉब्लमस

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version