Homeब्यूटीSkin Care Remedies: खरोचने पर त्वचा पर बन जाती...

Skin Care Remedies: खरोचने पर त्वचा पर बन जाती है लाइन, तो यहां है ड्राई स्किन का ख्याल रखने के घरेलू तरीके

Skin Care Remedies: अक्सर ऐसा होता है कि सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा अपनी नमी को देती है इसके अलावा भी हमें त्वचा से जुड़ी कई तरह की परेशानियां होती हैं सबसे बड़ी परेशानी ड्राई स्किन की होती है। सर्दियों के मौसम में हमारी स्क्रीन की नमी कहीं खो जाती है ऐसे में अगर आप त्वचा पर एक सीधी लाइन खींचें तो यह रूखी और सफेद दिखती है।

इन घरेलू तरीके से स्किन में आएगी नमी

महिलाओं के लिए सर्दियों Skin Care Remedies का मौसम बहुत चैलेंजिंग होता है क्योंकि बार-बार बॉडी लोशन लगाने के बावजूद भी हमारी त्वचा ड्राई रहती है। इस समस्या का समाधान यह है कि नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं और आप उन घरेलू तरीके से अपनी त्वचा का खास ख्याल रख सकते हैं। अगर आपकी स्किन भी इस मौसम में नमी हो रही है तो इन तरीकों का अपनाना जरूरी है।

छाछ

छाछ का उपयोग सूखी और परतदार त्वचा पर भी किया जा सकता है। छाछ हाइड्रेटिंग होती है और त्वचा पर दिखाई देने वाली सफेद रेखाओं को भी कम करती है। ठंडी छाछ को त्वचा पर 10 से 15 मिनट तक लगा सकते हैं और फिर त्वचा को धो सकते हैं।

कच्चा दूध

त्वचा के रूखेपन को कम करने के लिए कच्चे दूध का भी उपयोग किया जा सकता है। अगर कच्चे दूध को त्वचा पर मलकर कुछ देर बाद हटा दिया जाए तो त्वचा मुलायम हो जाती है।

नारियल तेल

आप त्वचा पर नारियल का तेल, जैतून का तेल, सरसों का तेल, बादाम का तेल या अरंडी का तेल लगा सकते हैं। खासतौर पर नारियल तेल को हल्का गर्म करके त्वचा पर लगाया जा सकता है। इससे त्वचा का रूखापन कम होने का असर जल्दी दिखने लगता है। त्वचा पर नारियल का तेल लगाने के लिए नहाने से पहले इसे पूरे शरीर पर मलें। 2 मिनट बाद नहा लें. इससे त्वचा तैलीय नहीं होती और तेल का असर भी दिखाई देता है। इसके अलावा नहाने के बाद भी शरीर पर तेल लगाया जा सकता है.

Read More: Fancy Saree Shopping: कम कीमत पर खरीदिए फैंसी साड़ियां, दिल्ली की इन मार्केट्स से करें जी भर शॉपिंग

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version