Skin Care: सर्दियों का मौसम आ चुका है ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें। लेकिन सर्दियों की ठंडी हवाएं हमारी त्वचा को रूखा सूखा और बेजान बना देती है। बदलते मौसम में हमें अपने चेहरे का खास ध्यान रखना चाहिए सर्दियों के मौसम में हमारा चेहरा डल हो जाता है। कई लड़कियां ऐसी होती हैं जो चेहरे पर बाजार के कई महंगे महंगे प्रोडक्ट लगती हैं लेकिन फिर भी निखार कहीं खो जाता है। अगर आप भी सर्दियों में अपनी त्वचा को ग्लोइंग रखना चाहती है तो इसके लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपका चेहरा किस तरह से खिल उठेगा और चेहरा चमक जाएगा। अगर आप सर्दियों के मौसम में मिल्क पाउडर की मदद से चेहरे को ग्लोइंग बनाए तो काफी खूबसूरत दिखेंगी।
मिल्क पाउडर से स्किन बनेगी ग्लोइंग
क्लींजिंग
अगर आप मिल्क पाउडर की मदद से अपने चेहरे को चमकाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने चेहरे को साफ करना होगा। इसके लिए एक कटोरी में आधा चम्मच मिल्क पाउडर में एक चम्मच कच्चा दूध मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर दस मिनट के लिए लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा की डेड स्किन निकलने लगेगी.
करें स्टीम
अपना चेहरा साफ करने के बाद आप स्टीमर की मदद से भाप ले सकते हैं। इससे आपकी त्वचा के रोमछिद्र खुल जायेंगे. त्वचा को हाइड्रेट करने में भी भाप सहायक होती है।
स्क्रबिंग
इस स्टेप के बाद आपको अपने चेहरे को मिल्क पाउडर की मदद से ही स्क्रब करना है। इसके लिए बस आधा चम्मच मिल्क पाउडर में दो चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं। इससे अपने चेहरे को अच्छी तरह स्क्रब करें।
Read More: Beauty Tips: पार्लर में न कीजिए फिजूल खर्ची, घर पर केवल 50 रुपए में करें बॉडी पॉलिशिंग