Homeब्यूटीSkin Care: सर्दियों में पाइए ग्लोइंग स्किन, इस्तेमाल कीजिए...

Skin Care: सर्दियों में पाइए ग्लोइंग स्किन, इस्तेमाल कीजिए मिल्क पाउडर चमक जाएगा चेहरा

Skin Care: सर्दियों का मौसम आ चुका है ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें। लेकिन सर्दियों की ठंडी हवाएं हमारी त्वचा को रूखा सूखा और बेजान बना देती है। बदलते मौसम में हमें अपने चेहरे का खास ध्यान रखना चाहिए सर्दियों के मौसम में हमारा चेहरा डल हो जाता है। कई लड़कियां ऐसी होती हैं जो चेहरे पर बाजार के कई महंगे महंगे प्रोडक्ट लगती हैं लेकिन फिर भी निखार कहीं खो जाता है। अगर आप भी सर्दियों में अपनी त्वचा को ग्लोइंग रखना चाहती है तो इसके लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपका चेहरा किस तरह से खिल उठेगा और चेहरा चमक जाएगा। अगर आप सर्दियों के मौसम में मिल्क पाउडर की मदद से चेहरे को ग्लोइंग बनाए तो काफी खूबसूरत दिखेंगी।

मिल्क पाउडर से स्किन बनेगी ग्लोइंग

Winter Skin Care how to use milk powder at home for skin care

क्लींजिंग

अगर आप मिल्क पाउडर की मदद से अपने चेहरे को चमकाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने चेहरे को साफ करना होगा। इसके लिए एक कटोरी में आधा चम्मच मिल्क पाउडर में एक चम्मच कच्चा दूध मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर दस मिनट के लिए लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा की डेड स्किन निकलने लगेगी.

Winter Skin Care how to use milk powder at home for skin care

करें स्टीम

अपना चेहरा साफ करने के बाद आप स्टीमर की मदद से भाप ले सकते हैं। इससे आपकी त्वचा के रोमछिद्र खुल जायेंगे. त्वचा को हाइड्रेट करने में भी भाप सहायक होती है।

Winter Skin Care how to use milk powder at home for skin care

स्क्रबिंग

इस स्टेप के बाद आपको अपने चेहरे को मिल्क पाउडर की मदद से ही स्क्रब करना है। इसके लिए बस आधा चम्मच मिल्क पाउडर में दो चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं। इससे अपने चेहरे को अच्छी तरह स्क्रब करें।

Read More: Beauty Tips: पार्लर में न कीजिए फिजूल खर्ची, घर पर केवल 50 रुपए में करें बॉडी पॉलिशिंग

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles