Homeब्यूटीSide Swept Bags Hair Style: कॉलेज गर्ल्स को मिलेगा...

Side Swept Bags Hair Style: कॉलेज गर्ल्स को मिलेगा स्टाइलिश लुक, ट्राई करें साइड बैग्स हेयर स्टाइल

Side Swept Bags Hair Style: महिलाएं अगर अपने लुक को बदलना चाहती है तो आपको नया लुक ट्राई करना चाहिए। हमारे पूरे लुक को बदलने के लिए हेयर स्टाइल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर आप खुद को इंसटैंटली चेंज करना चाहती हैं तो नीचे दिए गए हेयर स्टाइल जरूर बनाएं। आपको बता दे की लॉन्ग बैग्स फॉर साइड बैग्स आदि आपके लुक को परफेक्ट बना देते हैं। इतना ही नहीं अधिकतर महिलाओं द्वारा इस तरह के हेयर स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है इसके अलावा इसमें कई तरह के एक्सपेरिमेंट करके आप एलिगेंट लुक कैरी कर सकते हैं। महिलाओं के लिए इस आर्टिकल में एक से बढ़कर एक हेयर स्टाइल के डिजाइंस दिए गए हैं अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन के लिए रेडी होना चाहती है तो यह हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट है।

साइड बैग्स लुक में पूरा लुक दिखेगा स्टाइलिश

लूज वेव्स विद साइड बैग्स

अगर आपके बाल छोटे हैं या आप ओपन हेयर लुक रखना पसंद करती हैं तो आप साइड बैंग्स हेयरस्टाइल के साथ लूज वेव्स ट्राई कर सकती हैं। यह आपको एक ठाठदार लुक देता है। इतना ही नहीं, इस हेयरस्टाइल को आप कैजुअल से लेकर पार्टी तक में बेहद Side Swept Bags Hair Style आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए आपको बस स्ट्रेटनर की मदद से बालों को हल्का वेव्स लुक देना है। अगर आपके बैंग्स लंबे हैं तो आप अपने बैंग्स को लाइट वेव्स लुक भी दे सकती हैं।

मैसी बन साइड बैग्स

अगर आप साइड बैंग्स हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को रॉक करना चाहती हैं तो इसके साथ मेसी बन बनाया जा सकता है। यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो एथनिक से लेकर वेस्टर्न वियर के साथ बहुत अच्छा लगता है। यदि आपके बाल मध्यम या लंबे हैं, तो साइड बैंग्स के साथ एक गन्दा बन बनाने पर विचार करें। पार्टियों में भी यह मेसी बन आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

ब्राइड साइड बैग्स

लंबी बैंग्स के साथ यह हेयरस्टाइल बहुत अच्छी लगती है। अगर आपका साइड बैंग्स लुक लंबा है और आप अपने स्टाइल को यूनिक और फेमिनिन टच देना चाहती हैं तो बैंग्स बालों में ढीली चोटी बनाएं। आप उन्हें अपने दूसरे बालों के पीछे पिन करें। कैजुअल में यह हेयरस्टाइल आपके लुक को जरूर खास बनाएगी।

स्ट्रेट हेयर विथ साइड बैग्स

यह हेयरस्टाइल भी ओपन हेयरस्टाइल है, लेकिन साइड बैंग्स से लड़की का लुक पूरी तरह से बदल जाता है। इसके लिए अपने बालों में कंघी करें और मिडिल या साइड पार्टिंग करें। अब स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्ट्रेट लुक दें। भले ही आपके बाल प्राकृतिक रूप से सीधे हों, फिर भी स्ट्रेटनर का उपयोग करने से आपको एक चिकना लुक मिलता है, जो बहुत आकर्षक लगता है। आप साइड बैंग्स को साइड स्ट्रेट लुक भी दे सकती हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version