Republic Day Makeup Look: गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल कॉलेज ऑफिस या हर जगह पर स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें हर महिला हिस्सेदारी रखती है। अगर आप भी अपने ऑफिस में गणतंत्र दिवस के खास फंक्शन में खूबसूरत दिखना चाहती है तो ये मेकअप लुक ट्राई करें। इस तरह से आपको एक क्लास ही और स्टाइलिश लुक मिलता है जिससे कि ऑफिस Republic Day Makeup Look में आप सबसे यूनिक और सबसे खूबसूरत नजर आने वाली है। गणतंत्र दिवस के फंक्शन में कलर के अकॉर्डिंग हर कोई आउटफिट और मेकअप ट्राई करता है बेसिकली देखा जाए तो गणतंत्र दिवस का फेस्टिवल हर कोई कलर थीम बेस्ड ही करता है। ऐसे में अगर आप भी देशभक्ति की भावना में लीन होना चाहती हैं तो इससे जुड़े मेकअप को भी एक बार कैरी करें। नीचे आपको कई तरह के मेकअप लुक दिखाए जाएंगे जिसमें आपका पूरा लुक कंप्लीट नजर आएगा।
गणतंत्र दिवस पर महिलाओं के लिए मेकअप लुक
फाउंडेशन
चेहरे पर ट्राई कलर मेकअप लगाने से पहले त्वचा की रंगत को सही करना बहुत जरूरी है। ऐसे में सबसे पहले अपने स्किन टोन के अनुसार चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। जब फाउंडेशन अच्छे से ब्लेंड हो जाए तभी आगे का मेकअप शुरू करें।
आईशैडो
अगर आप आईशैडो को अलग तरीके से लगाना चाहती हैं तो सबसे पहले आंखों पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर की मदद से ही आपका आईशैडो ठीक से टिकेगा। इसके बाद पहले नारंगी, फिर सफेद और फिर अंत में हरा आईशैडो लगाएं। इसे ऐसे सेट करें कि तीनों रंग अलग-अलग दिखें।
लाइनर
वैसे तो ज्यादातर लड़कियां काले रंग का लाइनर ही इस्तेमाल करती हैं, लेकिन बाजार में आपको हर रंग का लाइनर आसानी से मिल जाएगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले हरे रंग का लाइनर लगाएं। इसके बाद सफेद और फिर अंत में नारंगी। इससे आपका लुक क्यूट लगेगा.
ग्लिटर आईशैडो
अगर आप आंखों के मेकअप को हाईलाइट करना चाहती हैं तो ग्लिटर आईशैडो बेहतर विकल्प है। आप इसे सामान्य आईशैडो की तरह ही इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आंखों की चमक अधिक हो जाएगी.