Homeब्यूटीParty Hair Style: कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट है...

Party Hair Style: कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट है ये हेयर स्टाइल्स, टिकी रहेंगी हर किसी की नजरे

Party Hair Style: अगर आप किसी पार्टी का हिस्सा बन रही है और आउटफिट फिक्स कर चुकी है लेकिन बात अगर हेयर स्टाइल पर फस रही है और आप हेयर स्टाइल को लेकर कन्फ्यूज है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। यहां आपको कॉकटेल पार्टी की नाइट के लिए एक से Party Hair Style बढ़कर एक बेस्ट डिजाइंस वाले हेयर स्टाइल्स दिखाए जाएंगे। इतना ही नहीं अगर अपनी कॉकटेल पार्टी में आप बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इन सभी हेयर स्टाइल में से किसी एक को ट्राई कर सकती हैं। आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ इन्हें मैच कर सकती हैं इसके अलावा यह आपको स्टाइलिश और क्लासी लुक भी देते हैं।

कॉकटेल पार्टी में ट्राई करें ये हेयर स्टाइल्स

मेसी बन – Massy Bun

अगर आपको मेसी लुक पसंद है तो आप कॉकटेल नाइट के लिए इस तरह का मेसी बन चुन सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आपका आउटफिट फ्लोर टच है या फिर आपने प्रिंसेस गाउन पहना है तो ऐसा हेयरस्टाइल आप पर खूबसूरत लगेगा।

लो पोनी टेल – Low Pony Tail

अगर आप पोनीटेल में थोड़ा स्टाइलिश लुक लाना चाहती हैं तो सामने की तरफ इस तरह चोटी बना सकती हैं। आपको बता दें कि सीक्विन साड़ी के साथ इस तरह का हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत लगता है। इसे सजाने के लिए एक पिन की मदद लें जिसमें बड़े आकार का पत्थर लगा हो। साथ ही अगर आपके बाल मीडियम साइज के हैं तो इस तरह का हेयरस्टाइल आपके बालों को बेहतरीन लुक देने में मदद करेगा।

ओपन ब्रेड हेयर – Open Hair Braid

आजकल आप और हम अपने बालों को खुला रखना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप अपने बालों को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो फ्रंट या क्राउन एरिया के लिए चोटी बना सकती हैं। साथ ही बचे हुए बालों को आप खुला भी रख सकती हैं। इस तरह के हेयरस्टाइल को आप शॉर्ट ड्रेस से लेकर थाई-हाई स्लिट कट ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के हेयरस्टाइल को क्लासी लुक देने के लिए आप चोटी में छोटे साइज के मोतियों या मोतियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version